बिलासपुर : गौरेला पुलिस ने खैरझिठी गांव के पास घेराबंदी कर वाहन से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. पुलिस ने एक गांजा तस्कर को हिरासत में ले लिया है, वहीं दूसरा आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया.
पुलिस ने की नाकेबंदी
मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस अधिकारियों को सूचना मिली कि ओडिशा से नीली बत्ती लगी गाड़ी में गांजे की एक बड़ी खेप मध्यप्रदेश के लिए निकलने वाली है. जिसके बाद पुलिस टीम ने नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहन का इंतजार किया.
पढ़ें : बिलासपुर : MP से लाकर जिले में खपाई जा रही शराब
पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा
पुलिस की भनक लगते ही आरोपी वाहन सहित भागने लगे. पुलिस टीम ने तस्करों का पीछा किया. पुलिस को अपने पीछे आता देख तस्कर छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा से सटे खैरझिठी गांव के पास उक्त वाहन को छोड़ भागने लगे. पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर एक तस्कर को मौके से पकड़ लिया, वहीं दूसरा आरोपी फरार हो गया.