ETV Bharat / state

बिलासपुर पुलिस की अंतर्राज्यीय तस्कर गिरोह पर बड़ी कार्रवाई - काला कारोबार के अपराधियोंं को धर दबोचा

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला बनते ही पुलिस विभाग ने तीन बड़ी ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. पुलिस ने अंतर्राज्यीय स्तर पर हो रहे अवैध कारोबार के अपराधियोंं को धर दबोचा है.

Police arrested interstate businessmen in three cases at bilaspur
जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Feb 16, 2020, 9:58 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 12:00 AM IST

बिलासपुर: नए जिले के अस्तित्व में आते ही मध्य प्रदेश से सटे इलाके में अंतर्राज्यीय स्तर पर हो रहे अवैध कारोबार पर पुलिस ने लगाम लगाना शुरू कर दिया है. इसी के तहत नए जिले के तीनों थानों (GPM) में पुलिस ने सघन चेकिंग और मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करते हुए तीन अलग-अलग कार्रवाई की है, जिससे अवैध कारोबार को अंजाम देने वालों में हड़कंप मच गया.अंतर्राज्यीय स्तर पर तस्करी करने वाले तीनों ही मामलों में आरोपी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं, जो इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे थे.

पुलिस की अंतर्राज्यीय तस्कर गिरोह पर बड़ी कार्रवाई

पहला मामला: मरवाही थाना क्षेत्र

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पहला मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मध्य प्रदेश की ओर से अवैध तरीके से पिकअप में कोयले की तस्करी की जा रही है, जिसपर मरवाही पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर पिकअप से कोयला जब्त किया. पुलिस के मुताबिक पिकअप में ढाई टन कोयला लोड था, जिसकी अनुमानित कीमत 10 हजार रूपए बताई जा रही है.

बता दें कि यह कोयला मध्यप्रदेश के आमाडाण्ड के फुलवारी टोला खदान से लाई जा रही थी. इस के संदर्भ में पर्याप्त दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर उक्त पिकअप के मालिक प्रकाश केवट के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

दूसरा मामला: पेंड्रा थाना क्षेत्र

वहीं दूसरा मामला घटना पेंड्रा थाना क्षेत्र का है. जहां धनपुर गांव में नंदकुमार के यहां मध्य प्रदेश से चोरी का डीजल लाकर खपाए जाने की पुलिस को शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस ने धनपुर गांव में आरोपी के घर में दबिश दी. जहां कई जरकीन में डीजल भरा हुआ मिला, जिसे मध्य प्रदेश से लाया जाना बताया गया. वहीं पुलिस को जानकारी मिली कि अभी और डीजल आ रहा है, जिस पर पुलिस ने टीम बनाकर घेराबंदी की. यहां एक स्कॉर्पियो में डीजल लाकर बेचने के लिए जैसे ही आरोपी पहुंचे, पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा.

इस मामले में पुलिस ने तकरीबन 380 लीटर डीजल और स्कोर्पियो और 18 हजार 790 रुपए ज़ब्त किया है. वहीं आरोपियों से भी पूछताछ की जा रही है. मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी बुढार निवासी बादल सोनी, पारसी निवासी किशन चौहान, कोतमा निवासी बसंत सोनी और सिरपुर कोतमा निवासी वृंदावन सोनी है. मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी कर ली गई है.

तीसरा मामला: गौरेला थाना क्षेत्र
वहीं तीसरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मध्यप्रदेश से अवैध तरीके से मवेशियों की तस्करी की जानी है, जिसपर पुलिस ने गौरेला सब इंस्पेक्टर लकड़ा के नेतृत्व में घेराबंदी की. झाबर के रास्ते दरमोहली गांव के पास मध्य प्रदेश की सीमा के कुछ दूर पहले ही पुलिस ने कुल 14 मवेशियों को चार आरोपियों के साथ गिरफ्तार करते हुए जब्त किया.

पुलिस की चौकसी और तत्परता के चलते मवेशी और तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी अमर प्रसाद निवासी जैतहरी, जीवन सिंह निवासी जैतहरी, लालमन निवासी जैतहरी, वेद प्रकाश पनिका निवासी जैतहरी है. इनके खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत पशु क्रूरता निवारण अधिनियम मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

अपराधियों में दहशत का माहौल

बता दें कि नए पुलिस अधीक्षक अपने एक्शन मोड के लिए जाने जाते हैं, जो डोंगरगढ़ टीआई, रायपुर सीएसपी और दंतेवाड़ा एडिशनल SP के तौर पर काफी काम कर चुके हैं. अपनी पहली प्रेस वार्ता में ही उन्होंने अपने इरादे काफी साफ कर दिए थे कि सरकार के दिए फार्मूले विकास-विश्वास-सुरक्षा पर पुलिस महकमे के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में काम किया जाएगा. पिछले 24 घंटे में 3 बड़ी कार्रवाइयों से अवैध कारोबारियों में दहशत का माहौल है.

बिलासपुर: नए जिले के अस्तित्व में आते ही मध्य प्रदेश से सटे इलाके में अंतर्राज्यीय स्तर पर हो रहे अवैध कारोबार पर पुलिस ने लगाम लगाना शुरू कर दिया है. इसी के तहत नए जिले के तीनों थानों (GPM) में पुलिस ने सघन चेकिंग और मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करते हुए तीन अलग-अलग कार्रवाई की है, जिससे अवैध कारोबार को अंजाम देने वालों में हड़कंप मच गया.अंतर्राज्यीय स्तर पर तस्करी करने वाले तीनों ही मामलों में आरोपी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं, जो इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे थे.

पुलिस की अंतर्राज्यीय तस्कर गिरोह पर बड़ी कार्रवाई

पहला मामला: मरवाही थाना क्षेत्र

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पहला मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मध्य प्रदेश की ओर से अवैध तरीके से पिकअप में कोयले की तस्करी की जा रही है, जिसपर मरवाही पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर पिकअप से कोयला जब्त किया. पुलिस के मुताबिक पिकअप में ढाई टन कोयला लोड था, जिसकी अनुमानित कीमत 10 हजार रूपए बताई जा रही है.

बता दें कि यह कोयला मध्यप्रदेश के आमाडाण्ड के फुलवारी टोला खदान से लाई जा रही थी. इस के संदर्भ में पर्याप्त दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर उक्त पिकअप के मालिक प्रकाश केवट के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

दूसरा मामला: पेंड्रा थाना क्षेत्र

वहीं दूसरा मामला घटना पेंड्रा थाना क्षेत्र का है. जहां धनपुर गांव में नंदकुमार के यहां मध्य प्रदेश से चोरी का डीजल लाकर खपाए जाने की पुलिस को शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस ने धनपुर गांव में आरोपी के घर में दबिश दी. जहां कई जरकीन में डीजल भरा हुआ मिला, जिसे मध्य प्रदेश से लाया जाना बताया गया. वहीं पुलिस को जानकारी मिली कि अभी और डीजल आ रहा है, जिस पर पुलिस ने टीम बनाकर घेराबंदी की. यहां एक स्कॉर्पियो में डीजल लाकर बेचने के लिए जैसे ही आरोपी पहुंचे, पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा.

इस मामले में पुलिस ने तकरीबन 380 लीटर डीजल और स्कोर्पियो और 18 हजार 790 रुपए ज़ब्त किया है. वहीं आरोपियों से भी पूछताछ की जा रही है. मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी बुढार निवासी बादल सोनी, पारसी निवासी किशन चौहान, कोतमा निवासी बसंत सोनी और सिरपुर कोतमा निवासी वृंदावन सोनी है. मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी कर ली गई है.

तीसरा मामला: गौरेला थाना क्षेत्र
वहीं तीसरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मध्यप्रदेश से अवैध तरीके से मवेशियों की तस्करी की जानी है, जिसपर पुलिस ने गौरेला सब इंस्पेक्टर लकड़ा के नेतृत्व में घेराबंदी की. झाबर के रास्ते दरमोहली गांव के पास मध्य प्रदेश की सीमा के कुछ दूर पहले ही पुलिस ने कुल 14 मवेशियों को चार आरोपियों के साथ गिरफ्तार करते हुए जब्त किया.

पुलिस की चौकसी और तत्परता के चलते मवेशी और तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी अमर प्रसाद निवासी जैतहरी, जीवन सिंह निवासी जैतहरी, लालमन निवासी जैतहरी, वेद प्रकाश पनिका निवासी जैतहरी है. इनके खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत पशु क्रूरता निवारण अधिनियम मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

अपराधियों में दहशत का माहौल

बता दें कि नए पुलिस अधीक्षक अपने एक्शन मोड के लिए जाने जाते हैं, जो डोंगरगढ़ टीआई, रायपुर सीएसपी और दंतेवाड़ा एडिशनल SP के तौर पर काफी काम कर चुके हैं. अपनी पहली प्रेस वार्ता में ही उन्होंने अपने इरादे काफी साफ कर दिए थे कि सरकार के दिए फार्मूले विकास-विश्वास-सुरक्षा पर पुलिस महकमे के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में काम किया जाएगा. पिछले 24 घंटे में 3 बड़ी कार्रवाइयों से अवैध कारोबारियों में दहशत का माहौल है.

Last Updated : Feb 17, 2020, 12:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.