बिलासपुर : अश्लील वीडियो बनाने और वायरल करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक पर आरोप है कि उसने महिला और बच्चों का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
दरअसल, मस्तूरी थाना क्षेत्र के फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले एक युवक ने अपने मोबाइल से महिला और बच्चों का अश्लील वीडियो बनाया. फिर उन वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड कर दिया. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की. पुलिस ने साइबर टीम की मदद से वीडियो अपलोड करने वाले युवक का पता लगा. आरोपी अमरजीत सिंह के मोबाइल से वीडियो अपलोड करने की बात सामने आई.
बिलासपुरःऑफलाइन परीक्षा का छात्राओं ने किया विरोध
पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी अमरजीत सिंह को मस्तूरी से गिरफ्तार किया. आरोपी पुलिस के गिरफ्त में है.