बिलासपुर : गौरेला गोरखपुर बायपास में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को गौरेला पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने राजेंद्र पतेरी की हत्या के मामले में उसके सतौले भाई को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने मृतक को शराब पिलाकर उसकी हत्या कर दी थी.
लाश मिलने से सनसनी
घटना गौरेला थाना क्षेत्र की है. शनिवार को सड़क से कुछ ही मीटर दूर एक खेत में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी. शुरुआती जांच और लोगों के बयान के आधार पर मृतक की पहचान राजेंद्र पतेरी के तौर पर हुई. राजेंद्र पतेरा टोला निवासी था. जांच में यह बात सामने आई कि राजेंद्र अपने सौतेले भाई गुरुप्रसाद पुरी के साथ देखा गया था. पुलिस ने गुरु प्रसाद पूरी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की. आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. लेकिन कड़ाई से पूछताछ के बाद आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल कर लिया.
पढ़ें : कांकेर: मुठभेड़ में एक महिला समेत तीन नक्सली ढेर, SSB का एक जवान घायल
जमीन विवाद पर हत्या
आरोपी ने अपने बयान में कहा कि उनके बीच जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. वारदात वाली रात दोनों ने साथ में जमकर शराब पी थी. इस दौरान दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. गोरखपुर बाईपास के पास सूनसान रास्ते का फायदा उठाकर गुरु प्रसाद ने राजेंद्र पुरी पर पास के खेत में पड़े सीमेंट पोल के टुकड़े से उसके सिर पर मार दिया. ताबड़तोड़ हमले के बाद राजेंद्र की मौत हो गई. वारदात के बाद आरोपी गुरु प्रसाद मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई.