बिलासपुर: जिले के एक आईबी अफसर पर अपने आप को डीएसपी बताकर रिवाल्वर तानने और एक युवक को डरा धमकाकर रुपए वसूलने का आरोप लगा है. सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
अफसर पर आरोप है कि उसने स्वास्थ्य कार्यकर्ता की गाड़ी को टक्कर मारने के बाद दूसरे युवक के ऊपर रिवाल्वर तानकर और जेल भेजने की धमकी दी. बाद में पीड़ित युवक से 20 हजार रुपए भी वसूल लिए.
आईबी अफसर ने ताना रिवाल्वर
मामला रिंग रोड नंबर दो का है, जहां आईबी अफसर की गाड़ी और स्वास्थ्य कार्यकर्ता आदित्य दुबे की गाड़ी में टक्कर हो गई. इसके बाद दोनों में जमकर विवाद हुआ. इस दौरान कार चालक ने अपना परिचय डीएसपी देते हुए आदित्य के ऊपर रिवाल्वर तान कर उसे डरा धमकाकर 20 हजार रुपए वसूल लिए.
इस विवाद के दौरान पीड़ित आदित्य के साथी ने घटना का वीडियो बना लिया, जिसमें संतोष बंजारे साफ-साफ अपने आप को डीएसपी बताकर रिवाल्वर दिखाते हुए नजर आ रहा है. मामला दर्ज होने के बाद आईबी अफसर अपने आप को निर्दोष बता रहा है.
पीड़ित की शिकायत और वीडियो दिखाए जाने पर सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ब्लैकमेल करने और धारा 384 के तहत मामला दर्ज किया है.