गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिला पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है. गौरेला के हर्राटोला में एक शख्स की अर्धनग्न अवस्था में शव मिला था. इस केस में पुलिस ने मृतक की पत्नी, उसके भाई समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वारदात में इस्तेमाल एक मेटाडोर और कार को भी जब्त किया गया है.
जांच में पता चला कि पत्नी ने ही अपने प्रेमी, भाई और उसके दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और वारदात को अंजाम दिया. दरअसल घटना गौरेला थाना क्षेत्र की है, जहां 16 अगस्त को दुर्गेश कुमार की हर्राटोला गांव के पास मुख्य मार्ग पर अर्धनग्न लाश मिली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई थी.
पढ़ें- गौरेला पेंड्रा मरवाही: सिर कटी लाश मामले में खुलासा, जमीन विवाद बना हत्या का कारण
रॉड से मारकर की हत्या
पुलिस ने अपनी तफ्तीश में पाया कि मृतक दुर्गेश की पत्नी कामता बाई का प्रेम संबंध पेंड्रा के निवासी तीरथ काशीपुरी से बीते तीन से चार साल से चल रहा था. हत्या की रात मृतक की पत्नी कामता बाई ने प्रेमी तीरथ को बताया कि उसके पति ने उससे मारपीट की है. मृतक की पत्नी ने पति दुर्गेश को ठिकाने लगाने की बात कही, जिस पर प्रेमी तीरथ काशीपुरी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और गौरेला थाना क्षेत्र के अंजनी इंडस्ट्रियल एरिया के रतन जोत प्लांट के पास दुर्गेश पनिका को पैसा देने के बहाने बुलाकर रॉड से उसके सिर पर प्राणघातक हमला किया. जिससे दुर्गेश की मौके पर मौत हो गई.
हत्या को हादसे का रंग देने की फिराक में थे आरोपी
सभी आरोपियों ने हत्या को दुर्घटना का रंग देने के लिए मृतक का शव और बाइक चारपहिया वाहन में लादकर गौरेला के अंजनी से हर्राटोला गांव के पास मुख्य मार्ग पर ले जाकर सड़क पर रख दिए और वहां से फरार हो गए. मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी कामता बाई, मृतक के साले गिरधारी समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक मेटाडोर, कार और मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.