बिलासपुर : रतनपुर पुलिस ने बिना मास्क लगाए लोगों पर कार्रवाई की है. दरअसल, महामाया चौक में लोगों की लंबी कतार लगी थी, जिसमें ज्यादातर लोगों ने मास्क नहींं पहने थे. रतनपुर थाना प्रभारी ललिता मेहर ने अचानक दबिश देकर लोगों पर कार्रवाई की. साथ ही 3 बाइक सवार पर भी मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. यहां तक कि कुछ दुकानदार बिना मास्क पहने बैठे थे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर की गई है.
नगर के महामाया चौक में मोबाइल की दुकान, घड़ी की दुकान और बैंक के सामने बड़ी संख्या में लोग बिना मास्क पहने खड़े थे. वहीं बाइक में सवार 3 लोग घूम रहे थे, जिनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई. इस दौरान घड़ी दुकान, मोबाइल दुकान, जिला सहकारी बैंक के सामने खड़े लोगों के खिलाफ 100 रुपये की चालानी रसीद काटी गई है.
पढें : एलजी पॉलीमर गैस लीक : सीईओ और दो निदेशकों समेत 12 लोग गिरफ्तार
मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई
पुलिस को देखते ही लोगों ने रुमाल, गमछा पहनना शुरू कर दिया. इसके आलवा जिन लोगों के पास मास्क नहीं था, वे लोग मास्क खरीद कर पहनने लगे. इस कड़ी में ललिता मेहर ने बताया कि बगैर मास्क पहने 110 से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. वहीं 14 से अधिक लोगों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.