ETV Bharat / state

जिन्हें फलदार पेड़ बन जाना था, वो पौधे बिन पानी और खाद के सूख गए - bjp planted trees in bilaspur

तखतपुर विधानसभा में 2015 में रोपे गए पौधे देख-रेख के अभाव में सूख गए हैं.

रोपे गए पौधे
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 2:57 PM IST

बिलासपुर: सरकार योजनाओं का एलान करके काम तो शुरू कर देती है लेकिन बाद में उसका क्या हश्र होता है, ये बताने के लिए ये खबर काफी है. तखतपुर विधानसभा के पडरिया गांव में वन विभाग द्वारा 3 किलोमीटर तक दोनों किनारों पर पौधरोपण किया गया था लेकिन अब वे पेड़ अपनी दशा पर रो रहे हैं.

देख-रेख के अभाव में सूखे पौधे

सड़क किनारे दोनों तर लगभग 3 किमी की दूरी तक लगभग सैकड़ों फलदार, औषधि पौधों का रोपण किया गया है. जो वर्ष 2015 में भाजपा शासन द्वारा रोपित हुए हैं. वे पौधे वर्तमान में फलदार पेड़ होते लेकिन शासन और प्रशासन की लापरवाही की वजह से वो जगह झाड़ियों में तब्दील हो गई है.

पौधे पानी और खाद के अभाव में दम तोड़ चुके हैं और उसकी जगह दूसरे पेड़-पौधे उग आए हैं. इसके अलावा मुफ्त पौधा बांटने की योजना भी फेल हो गई है.

बिलासपुर: सरकार योजनाओं का एलान करके काम तो शुरू कर देती है लेकिन बाद में उसका क्या हश्र होता है, ये बताने के लिए ये खबर काफी है. तखतपुर विधानसभा के पडरिया गांव में वन विभाग द्वारा 3 किलोमीटर तक दोनों किनारों पर पौधरोपण किया गया था लेकिन अब वे पेड़ अपनी दशा पर रो रहे हैं.

देख-रेख के अभाव में सूखे पौधे

सड़क किनारे दोनों तर लगभग 3 किमी की दूरी तक लगभग सैकड़ों फलदार, औषधि पौधों का रोपण किया गया है. जो वर्ष 2015 में भाजपा शासन द्वारा रोपित हुए हैं. वे पौधे वर्तमान में फलदार पेड़ होते लेकिन शासन और प्रशासन की लापरवाही की वजह से वो जगह झाड़ियों में तब्दील हो गई है.

पौधे पानी और खाद के अभाव में दम तोड़ चुके हैं और उसकी जगह दूसरे पेड़-पौधे उग आए हैं. इसके अलावा मुफ्त पौधा बांटने की योजना भी फेल हो गई है.

Intro:तखतपुर विधान सभा क्षेत्र में पौधारोपण भगवान भरोसे, अनावश्यक पौधों का बना जंगल।
वन विभाग बिलासपुर लापरवाही के शिकार होते पौधे, सरकारी धन का दुरुपयोग खुलेआम। Body:तखतपुर विधान सभा के तहसील क्षेत्र ग्राम पडरिया पहुँच सड़क किनारे हुए पौधारोपण वर्तमान समय में बदहाल है देखरेख के अभाव में अनावश्यक पौधों की बढोत्तरी हुआ है, वन विभाग के अनुसंधान एवं विस्तार मंडल बिलासपुर इकाई पेन्डरा द्वारा लगभग 3 किमी सड़क के दोनों किनारे करोडो़ की लागत का पौधारोपण किया गया है जो अब अपने बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं।
फलदार-औषधि पौधा बदहाल- सड़क किनारे दोनों ओर लगभग 3किमी की दूरी तक लगभग सैकड़ों फलदार - औषधि पौधों का रोपण किया गया है जो वर्ष 2015 में भाजपा शासन द्वारा रोपित हुए हैं ,वर्तमान में फलदार हो सकते थे मगर समय में शासन प्रशासन की लापरवाही से जसतस नष्ट हो गए हैं, बिना खाद, पानी, सुरक्षा उपकरण बिना , विभागीय संरक्षण के अभाव में फलदार - औषधि पौधे के स्थान पर अनावश्यक पौधों का जंगल बना हुआ है। Conclusion:सरकारी खानापूर्ती आया सामने - वन विभाग बिलासपुर का सरकारी पौधारोपण की खानापूर्ती सामने आया है क्षेत्र में पहले से हुए पौधारोपण देख रेख, खाद पानी के अभाव में दम तोड़ चुके हैं वही इस वर्ष भी वन विभाग बिलासपुर द्वारा निःशुल्क पौधा वितरण करने तथा घर तक पहुंचाने के लिए हेल्पलाईन नम्बर जारी किया गया था, निःशुल्क पौधा प्रदाय -एक अभिनव योजना के लिए6/7/2019 दो मोबाइल नम्बर जारी किया गया था,परसाकापा ग्रामीण नरेन्द्र पोर्ते द्वारा नम्बर पर सम्पर्क करने पर विभागीय पौधा वितरण की व्यस्तता बताया और नाम पता लिखाने के बाद सप्ताहभर में पौधा मिलने की बात कहा था परन्तु अबतक पौधा नहीं पहुँचाया गया, वहीं जनपद अध्यक्ष तखतपुर नूरीता प्रदीप कौशिक से पौधा ना मिलने की बात ग्रामीण ने कहा तो जनपद मनरेगा अधिकारी रूचि विश्वकर्मा से सम्पर्क करने कहा गया जब उनसे सम्पर्क किया गया तो उन्होने जनपद पंचायत में पौधों के लिए आवेदन देने सलाह दिया। इस तरह ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी कार्यों की खानापूर्ती किया जाता है।
ग्रामीण किसान का बाइट -
रिपोर्ट नरेन्द्र ध्रुव तखतपुर बिलासपुर छत्तीसगढ़।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.