ETV Bharat / state

बिलासपुर: गणेश के आने की भनक से अलर्ट पर वन विभाग, ले चुका है 15 जानें

मरवाही वन मंडल में हाथियों के झुंड के घूमने की खबर आई है. जिसमें एक हाथी अकेला देखा गया है. विभाग ने इसे गणेश हाथी बताया है.

Peoples panic due to return of ganesh elephant in Bilaspur
हाथी गणेश की दस्तक से वन विभाग अलर्ट
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 12:35 PM IST

Updated : Dec 8, 2019, 7:48 PM IST

बिलासपुर: मरवाही वन मंडल में गुरुवार की देर रात 12 हाथियों के झुंड ने दस्तक दी है. इसके बाद से हाथियों का दल बस्ती बगरा और कोडगार इलाके में घूम रहा है. वहीं वन कर्मचारियों को झुंड से अलग चल रहा हाथी दिखा, वन विभाग ने यह पुष्टि की है कि ये हाथी गणेश है.

हाथी गणेश की दस्तक से वन विभाग अलर्ट

गणेश हाथी पिछले दिनों कोरबा और धरमजयगढ़ वन मंडल में लगभग 15 लोगों को मौत के घाट उतार चुका है. फिलहाल हाथियों की धमक से ग्रामीण दहशत में है. वन विभाग ने सभी वन कर्मचारियों की छुट्टी रद्द करते हुए टीम को हाथियों की हर गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें- बिलासपुरः इंजीनियरिंग छात्र पर फायरिंग के मामले में अब भी पुलिस के हाथ खाली

वन विभाग के लोग आस-पास के गांव में जा-जाकर मुनादी कर जंगल में जाने वाले ग्रामीणों को जंगल जाने से रोक रहे हैं.

बिलासपुर: मरवाही वन मंडल में गुरुवार की देर रात 12 हाथियों के झुंड ने दस्तक दी है. इसके बाद से हाथियों का दल बस्ती बगरा और कोडगार इलाके में घूम रहा है. वहीं वन कर्मचारियों को झुंड से अलग चल रहा हाथी दिखा, वन विभाग ने यह पुष्टि की है कि ये हाथी गणेश है.

हाथी गणेश की दस्तक से वन विभाग अलर्ट

गणेश हाथी पिछले दिनों कोरबा और धरमजयगढ़ वन मंडल में लगभग 15 लोगों को मौत के घाट उतार चुका है. फिलहाल हाथियों की धमक से ग्रामीण दहशत में है. वन विभाग ने सभी वन कर्मचारियों की छुट्टी रद्द करते हुए टीम को हाथियों की हर गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें- बिलासपुरः इंजीनियरिंग छात्र पर फायरिंग के मामले में अब भी पुलिस के हाथ खाली

वन विभाग के लोग आस-पास के गांव में जा-जाकर मुनादी कर जंगल में जाने वाले ग्रामीणों को जंगल जाने से रोक रहे हैं.

Intro:cg_bls_01_hathi_av_CGC10013

बिलासपुर मरवाही वन मंडल में गुरुवार की देररात 12 हाथियों की धमक हुई है जिसके बाद से हाथियों का दल मरवाही वन मंडल के बस्ती बगरा कोडगार इलाके में विचरण कर रहा है वही कल शाम वन कर्मचारियों को झुंड से अलग चल रहा हाथी दिखा और विभाग ने पुष्टि की है की ये गणेश हाथी है जो पिछले दिनों कोरबा और धरमजयगढ़ वन मंडल में लगभग 15 लोगो को मौत के घाट उतार चुका है फिलहाल हाथियों की धमक से ग्रामीण दहशत में है तो वन विभाग ने सभी वन कर्मचारियो की छुट्टी रद्द करते हुए वन कर्मचारियो की टीम को हाथियों की हर चहल पहल पर नजर रखने के निर्देश दिए है।।Body:cg_bls_01_hathi_av_CGC10013

मामला मरवाही वन मंडल का है जहां गुरुवार की रात दर्जनभर हाथियों का दल कोरबा वन मंडल से मरवाही वन मंडल के बस्ती बगरा लमना इलाके में पहुचा और आसपास के जंगल मे विचरण कर रहा था जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम लगातार हाथियों की निगरानी कर रही थी पर कल वन कर्मचारियो को एक और हाथी दिखा जो कोटमी खुर्द इलाके में अकेला जंगल मे दिखाई दिया वन विभाग ने पुष्टि करते हुए कहा है कि ये गणेश हाथी है जो पिछले दिनों कोरबा और धरमजयगढ़ वन मंडल में 15 लोगो को मौत के घाट उतार दिया है जिसके बाद मरवाही वन मंडल एलर्ट में है और अपने सभी कर्मचारियों की छुट्टी केन्शील कर दी है अधिकारियों के निर्देश पर वन टीम लगातार दो दलों में दर्जन भर हाथियों पर अलग नजर बनाए हुए है तो दूसरी ओर गणेश हाथी की निगरानी के लिए अलग टीम उसकी हर चहल कर्मी पर नजर बनाए हुए हैं Conclusion:cg_bls_01_hathi_av_CGC10013

वन विभाग के लोग आसपास के गांव में जा जाकर मुनादी कर जंगल में जाने वाले ग्रामीणों को जंगल जाने से रोक रहे हैं वहीं हाथियों के नजदीक किसी भी ग्रामीण को नहीं जाने दे रहे है।।।
Last Updated : Dec 8, 2019, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.