बिलासपुर: मरवाही वन मंडल में गुरुवार की देर रात 12 हाथियों के झुंड ने दस्तक दी है. इसके बाद से हाथियों का दल बस्ती बगरा और कोडगार इलाके में घूम रहा है. वहीं वन कर्मचारियों को झुंड से अलग चल रहा हाथी दिखा, वन विभाग ने यह पुष्टि की है कि ये हाथी गणेश है.
गणेश हाथी पिछले दिनों कोरबा और धरमजयगढ़ वन मंडल में लगभग 15 लोगों को मौत के घाट उतार चुका है. फिलहाल हाथियों की धमक से ग्रामीण दहशत में है. वन विभाग ने सभी वन कर्मचारियों की छुट्टी रद्द करते हुए टीम को हाथियों की हर गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें- बिलासपुरः इंजीनियरिंग छात्र पर फायरिंग के मामले में अब भी पुलिस के हाथ खाली
वन विभाग के लोग आस-पास के गांव में जा-जाकर मुनादी कर जंगल में जाने वाले ग्रामीणों को जंगल जाने से रोक रहे हैं.