बिलासपुरः जिले में सोमवार को किसी भी स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीनेशन का काम नहीं हुआ. इससे किसी को भी कोरोना का टीका नहीं लग पाया. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को 1 अप्रैल से कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही थी.
4 अप्रैल को ही दोपहर में जिले के सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन समाप्त हो जाने के कारण टीकाकरण का काम थम गया. साथ ही सोमवार को लगभग 5 बजे तक वैक्सीनेशन की खेप पेण्ड्रा गौरेला मरवाही तक नहीं पहुंच पाई.
नहीं लगी वैक्सीन
सुबह से लोग वैक्सीन लगवाने के लिए सेंटर पर पहुंचे. लेकिन उन्हें मायूस होकर वापस लौटना पड़ा. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक स्पष्ट नहीं है कि आज 6 अप्रैल को भी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया सामान्य हो पाएगी या नहीं.
वैक्सीन की कमी के बीच वैक्सीनेशन सेंटर पर दिनभर भटकते रहे लोग
स्वास्थ्य विभाग की लोगों से अपील
हालांकि स्वास्थ्य विभाग आम लोगों से बार-बार अपील कर रहा है कि कोरोना की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करें. मास्क, सैनिटाइजर के साथ हर हाल में सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें.