ETV Bharat / state

बिलासपुर में कोरोना वैक्सीन की कमी बढ़ा रहा प्रशासन की चिंता

author img

By

Published : May 18, 2021, 8:53 PM IST

बिलासपुर में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए उम्मीद से भी अधिक रजिस्ट्रेशन हो रहा है. लेकिन धीरे-धीरे वैक्सीन खत्म हो रही है. लगातार घटते वैक्सीन को देखते हुए अब वैक्सीनेशन की रफ्तार को घटाया जा रहा है. कोरोना वैक्सीन की कमी प्रशासन की चिंता बढ़ा रही है.

People upset due to lack of corona vaccine
कोरोना वैक्सीन की कमी

बिलासपुर: कोरोना वैक्सीन की कमी ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. वैक्सीन के टारगेट से ज्यादा रजिस्ट्रेशन प्रशासन के लिए सिर दर्द बन गया है. रजिस्ट्रेशन के बाद भी टीका नहीं लगने का ठीकरा लोग प्रशासन पर फोड़ रहे हैं. दूसरी तरफ जिले के रीजनल वैक्सीन सेंटर में भी अब कोविशिल्ड की मात्र 20 हजार डोज ही शेष है. ऐसे में आने वाले 3 से 4 दिनों में वैक्सीन खत्म होने की आशंका है. जिससे वैक्सीन संकट गहरा सकता है. जिले में टीकाकरण प्रभावित भी हो सकता है.

बिलासपुर में कोरोना वैक्सीन की कमी

वैक्सीन की भारी कमी

दरअसल हर रोज अलग अलग वर्ग के करीब 5 से 6 हजार लोगों को कोविशील्ड का टीका लगाया जा रहा है. जिनमें 18 साल से 44 साल आयु वर्ग, 45 साल से अधिक आयु वर्ग, 60 साल से अधिक आयु वर्ग और फ्रंटलाइन वर्कर भी शामिल हैं. ऐसे में अब जिले में लगभग 20 हजार डोज ही शेष है. जिसे देखते हुए प्रत्येक सेंटरो में 100 से 150 लोगों को ही टीका लगाया जा रहा है.

'दुर्ग-भिलाई में मिल रहे ब्लैक फंगस के ज्यादा मरीज, 50 से ज्यादा AIIMS रायपुर में भर्ती'

वैक्सीन सेंटरों में भीड़ का आलम

टारगेट से ज्यादा पंजीयन होने के कारण रोजाना सेंटरो में लोगों की भीड़ लगी रहती है. लोग इस उम्मीद के साथ वैक्सीन सेंटर पहुंच रहे हैं, कि रजिस्ट्रेशन के बाद उनका टीकाकरण हो जाएगा. लेकिन सेंटरों में आने के बाद उन्हें यह जानकारी मिल रही है कि टीका खत्म हो गया है. लिहाजा लोगों को कई बार सेंटरों का चक्कर लगाने के बाद भी टीका नहीं लग पा रहा है. ऐसे में इस अव्यवस्था का ठीकरा अब लोग प्रशासन पर फोड़ रहे हैं.

वैक्सीन की कालाबाजारी केस में डॉक्टर समेत 5 स्वास्थ्यकर्मियों पर FIR दर्ज करने के निर्देश

लोगों का कहना है कि पर्याप्त वैक्सीन के साथ प्रशासन को टीकाकरण की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना चाहिए. ताकि लोगों को वैक्सीनेशन के लिए चक्कर न लगाना पड़े. इधर अधिकारियों की मानें तो अधिक पंजीयन और सीमित मात्रा में टीका होने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है. जिसे दूर करने के लिए प्रयास किया जा रहा है.

बिलासपुर: कोरोना वैक्सीन की कमी ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. वैक्सीन के टारगेट से ज्यादा रजिस्ट्रेशन प्रशासन के लिए सिर दर्द बन गया है. रजिस्ट्रेशन के बाद भी टीका नहीं लगने का ठीकरा लोग प्रशासन पर फोड़ रहे हैं. दूसरी तरफ जिले के रीजनल वैक्सीन सेंटर में भी अब कोविशिल्ड की मात्र 20 हजार डोज ही शेष है. ऐसे में आने वाले 3 से 4 दिनों में वैक्सीन खत्म होने की आशंका है. जिससे वैक्सीन संकट गहरा सकता है. जिले में टीकाकरण प्रभावित भी हो सकता है.

बिलासपुर में कोरोना वैक्सीन की कमी

वैक्सीन की भारी कमी

दरअसल हर रोज अलग अलग वर्ग के करीब 5 से 6 हजार लोगों को कोविशील्ड का टीका लगाया जा रहा है. जिनमें 18 साल से 44 साल आयु वर्ग, 45 साल से अधिक आयु वर्ग, 60 साल से अधिक आयु वर्ग और फ्रंटलाइन वर्कर भी शामिल हैं. ऐसे में अब जिले में लगभग 20 हजार डोज ही शेष है. जिसे देखते हुए प्रत्येक सेंटरो में 100 से 150 लोगों को ही टीका लगाया जा रहा है.

'दुर्ग-भिलाई में मिल रहे ब्लैक फंगस के ज्यादा मरीज, 50 से ज्यादा AIIMS रायपुर में भर्ती'

वैक्सीन सेंटरों में भीड़ का आलम

टारगेट से ज्यादा पंजीयन होने के कारण रोजाना सेंटरो में लोगों की भीड़ लगी रहती है. लोग इस उम्मीद के साथ वैक्सीन सेंटर पहुंच रहे हैं, कि रजिस्ट्रेशन के बाद उनका टीकाकरण हो जाएगा. लेकिन सेंटरों में आने के बाद उन्हें यह जानकारी मिल रही है कि टीका खत्म हो गया है. लिहाजा लोगों को कई बार सेंटरों का चक्कर लगाने के बाद भी टीका नहीं लग पा रहा है. ऐसे में इस अव्यवस्था का ठीकरा अब लोग प्रशासन पर फोड़ रहे हैं.

वैक्सीन की कालाबाजारी केस में डॉक्टर समेत 5 स्वास्थ्यकर्मियों पर FIR दर्ज करने के निर्देश

लोगों का कहना है कि पर्याप्त वैक्सीन के साथ प्रशासन को टीकाकरण की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना चाहिए. ताकि लोगों को वैक्सीनेशन के लिए चक्कर न लगाना पड़े. इधर अधिकारियों की मानें तो अधिक पंजीयन और सीमित मात्रा में टीका होने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है. जिसे दूर करने के लिए प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.