ETV Bharat / state

बिलासपुर: मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे वार्डवासी - पीने के पानी की समस्या

सिरगिट्टी क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 की जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं को तरस रही है. पीने के पानी के लिए लोगों को आधा किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. वार्डवासियों ने पाइपलाइन विस्तार के लिए जोन कमिश्नर को ज्ञापन भी सौंपा है.

Bilaspur Municipal Corporation
मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे वार्डवासी
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 5:24 PM IST

Updated : Feb 10, 2021, 10:15 PM IST

बिलासपुर: नगर निगम के अंतिम छोर पर स्थित सिरगिट्टी अब तीन वार्डों में सिमटकर रह गया है. इसके बावजूद यहां की जनता मूलभूत सुविधाओं को तरस रही है. वार्ड नंबर 12 के मुख्य रोड पर एक बोर कनेक्शन है. जिसके सहारे 50 घरों के लोगों की प्यास बुझती है. पानी के लिए इस वार्ड के लोगों को आधा किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. महिलाओं और क्षेत्र के युवाओं ने पाइपलाइन विस्तार के लिए जोन कमिश्नर को ज्ञापन भी सौंपा है.

मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे वार्डवासी

वार्ड क्रमांक 14 निगम विस्तार के बाद वार्ड क्रमांक 12 बुढ़ादेवनगर में तब्दील हो चुका है. क्षेत्र में गर्मी के समय पानी की समस्या आम बात है. फदहाखार मुख्य रोड हरदी बसिया गांव जाने वाले रोड पर 50 से ज्यादा घर है. इन्हें आज भी पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है.

टैक्स जमा करने के बाद भी नहीं मिल रही सुविधाएं

लोगों का आरोप है कि नगर पंचायत के समय से लेकर अब निगम विस्तार के बाद भी सभी तरह की टैक्स जमा किए जा रहे हैं. बावजूद इसके निगम के द्वारा उन्हें कोई भी सुविधा मुहैया नहीं कराई जाती.

कांकेर: श्रमदान से ग्रामीणों ने खुद ही बना ली अपनी राह

पानी के लिए तय करनी पड़ती है आधा किलोमीटर की दूरी

इस क्षेत्र में ज्यादातर मजदूर तबके के लोग निवास करते हैं. जो दिनभर काम करने के बाद थक-हार कर अपने घर आते हैं. उन्हें पीने के पानी के लिए आधा किलोमीटर की दूरी का सफर तय करना पड़ता है.

जोन कमिश्नर ने सुनी समस्याएं

महिलाओं ने अपनी समस्याओं को जोन 2 के कमिश्नर प्रवेश कश्यप को बताई. जिसपर उन्होंने संज्ञान लिया और वार्ड का जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने समस्याओं के जल्द निराकरण का आश्वासन वार्डवासियों को दिया है.

बिलासपुर: नगर निगम के अंतिम छोर पर स्थित सिरगिट्टी अब तीन वार्डों में सिमटकर रह गया है. इसके बावजूद यहां की जनता मूलभूत सुविधाओं को तरस रही है. वार्ड नंबर 12 के मुख्य रोड पर एक बोर कनेक्शन है. जिसके सहारे 50 घरों के लोगों की प्यास बुझती है. पानी के लिए इस वार्ड के लोगों को आधा किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. महिलाओं और क्षेत्र के युवाओं ने पाइपलाइन विस्तार के लिए जोन कमिश्नर को ज्ञापन भी सौंपा है.

मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे वार्डवासी

वार्ड क्रमांक 14 निगम विस्तार के बाद वार्ड क्रमांक 12 बुढ़ादेवनगर में तब्दील हो चुका है. क्षेत्र में गर्मी के समय पानी की समस्या आम बात है. फदहाखार मुख्य रोड हरदी बसिया गांव जाने वाले रोड पर 50 से ज्यादा घर है. इन्हें आज भी पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है.

टैक्स जमा करने के बाद भी नहीं मिल रही सुविधाएं

लोगों का आरोप है कि नगर पंचायत के समय से लेकर अब निगम विस्तार के बाद भी सभी तरह की टैक्स जमा किए जा रहे हैं. बावजूद इसके निगम के द्वारा उन्हें कोई भी सुविधा मुहैया नहीं कराई जाती.

कांकेर: श्रमदान से ग्रामीणों ने खुद ही बना ली अपनी राह

पानी के लिए तय करनी पड़ती है आधा किलोमीटर की दूरी

इस क्षेत्र में ज्यादातर मजदूर तबके के लोग निवास करते हैं. जो दिनभर काम करने के बाद थक-हार कर अपने घर आते हैं. उन्हें पीने के पानी के लिए आधा किलोमीटर की दूरी का सफर तय करना पड़ता है.

जोन कमिश्नर ने सुनी समस्याएं

महिलाओं ने अपनी समस्याओं को जोन 2 के कमिश्नर प्रवेश कश्यप को बताई. जिसपर उन्होंने संज्ञान लिया और वार्ड का जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने समस्याओं के जल्द निराकरण का आश्वासन वार्डवासियों को दिया है.

Last Updated : Feb 10, 2021, 10:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.