बिलासपुरः छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत अजीत जोगी की 'गुलाबी मिनी बस' आज गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के बीमार मरीजों के काम आ रही है. जिस वैन में अजीत जोगी छत्तीसगढ़ के गांव-गांव का दौरा करते थे, लोगों से मिलने जाते थे. आज उनके बाद वह वैन लोगों की जिंदगी बचा रही है. अजीत जोगी की 'गुलाबी मिनी बस' कोरोना मरीजों सहित जरूरतमंदों को राहत पहुंचा रही है.
जिस गाड़ी में अजीत जोगी छत्तीसगढ़ विधानसभा से लेकर अपने मरवाही विधानसभा तक दौरा करते थे, उसे पेण्ड्रा के हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन संस्था को दे दिया गया है. इससे अब जरूरतमंद मरीजों को अस्पताल लाया और घर पहुंचाया जाता है.
बिलासपुर में कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील
छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े दिल दहला रहे हैं. हर शहर में मौत की खबरें हैं. हर शहर गमगीन है. कोरोना का खौफ लोगों को घरों में कैद कर दिया है. ऐसे में JCCJ का एक फैसला लोगों को जीवनदान दे रहा है. कोरोना मरीजों को सही समय पर अस्पताल पहुंचा रहा है. ये तस्वीर जिस-जिस ने भी देखी बस तारीफें निकल रही है. वाकई जोगी परिवार का ये पहल काबिल-ए-तारीफ है.