बिलासपुर: केंद्र सरकार के निर्देश के बाद सभी ग्रीन और ऑरेंज जोन में लॉकडाउन खोलने के निर्देश दिए गए हैं. लॉकडाउन खुलते ही शहर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जहां एक तरह से बोला जाए, तो सरकार के नियमों का पालन करना है, लेकिन आज की जो शहर में तस्वीरें, दिखी वह किसी खतरे को बुलावा देने के बराबर है. इतना ही नहीं दुकानों में भी सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ीं.
तखतपुर नगर पालिका परिषद में सुबह से ही लोगों की भयावह भीड़ देखने को मिली, जिससे लग रहा था कि प्रशासन भी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है, जबकि केंद्र सरकार का आदेश है कि शहर में ज्यादा भीड़ नहीं बढ़ाना है. सोशल डिस्टेंस का पालन करना है बावजूद इसके लोग नियमों को ताक पर रखकर मनमानी करते नजर आए. इतना ही नहीं लॉकडाउन में दी गई छूट के बाद सरकारी विभागों में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा गया.
मजबूरी का सफर: साइकिल पर रायपुर से झारखंड के लिए निकले 22 मजदूर
सरकारी विभाग भी बने भीड़ केंद्र
लॉकडाउन खुलते ही लोग बैंक, एटीएम और कपड़ा दुकान जैसे जगहों पर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते हुए दिखे. जहां अधिकारी भी महामारी के रूप में फैल रहे वायरस को नजरअंदाज करते हुए दिखे. वहीं जब ETV भारत ने लोगों से बातचीत की, तो किसानों और सब्जी विक्रेताओं ने अपनी समस्याएं हमसे जाहिर की. सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि, 'सब्जी के रेट तय नहीं किए गए हैं, जिससे दुकानदार महंगा बेंच रहे हैं. ऐसे में प्रशासन भी उनका साथ नहीं दे रहा है. हालांकि इस पर क्षेत्र के अधिकारियों ने खूब खानापूर्ती की है'. वहीं अगर पुलिस पेट्रोलिंग की बात की जाए, तो शहर में नाम मात्र की पेट्रोलिंग ही दिख रही है, जिससे लोग सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते दिखे.
SPECIAL: 'काले हीरे' की चमक से धुंधली हो रही ऊर्जाधानी की तस्वीर, बीमार हो रहे लोग
सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां
बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने सोशल डिंस्टेंसिंग के नियमों को लेकर ग्रीन जोन में लॉकडाउन खोलने का आदेश जारी किए हैं, लेकिन तखतपुर में जो तस्वीरें दिख रही हैं, उससे लगता है, कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लोग सजग नहीं, जिससे प्रशासन के अपील के बाद भी सुनने को तैयार नहीं हैं. वहीं प्रशासन की भी शहर में लापरवाही नजर आई.