बिलासपुर: राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 300 के पार हो गई है. बढ़ते मरीजों की वजह से दूसरी बीमारी से पीड़ित लोग भी अस्पताल जाने से कतराने लगे हैं. सामान्य दिनों में बिलासपुर सिम्स अस्पताल में हमेशा मरीजों की कतार लगी होती थी लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के डर से लोगों ने यहां आना कम कर दिया.
अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि अस्पताल में हर प्रकार के मरीज आ रहे हैं. लेकिन बाकी दिनों के मुकाबले कम भीड़ दिख रही है. जिसका कारण कहीं न कही साधनों की कमी और कोरोना का डर है. बहुत गंभीर हालत में ही परिजन पेशेंट को लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं. सामान्य बीमारियों में लोग घरेलू उपचार कर या डॉक्टरों से फोन पर संपर्क कर एडवाइज ले रहे हैं.
पढ़ें- बिलासपुर: 6 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव, एक ही परिवार के 4 लोग संक्रमित
बिलासपुर के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कोरबा के एक मरीज की ठीक होने की खबर सामने आ रही है. मरीज ठीक होकर मंगलवार को डिस्चार्ज हो सकता है. इस तरह अब 38 में 33 मरीजों का संभागीय कोविड हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. अभी तक तकरीबन साढ़े 3 हजार सैंपल की रिपोर्ट नहीं आई है. जिले के 5 मरीजों का इलाज रायपुर में चल रहा है. मंगलवार को राज्य सरकार ने बिलासपुर शहरी क्षेत्र के अलावा जिले के मस्तूरी, कोटा, बिल्हा, तखतपुर के कई हिस्सों को रेड जोन में रखा है. जिस कारण से पूरे क्षेत्र में कोरोना को लेकर सेंसिटिविटी बढ़ गई है.