ETV Bharat / state

बिलासपुर की जीवनदायनी अरपा को बचाने आगे आए बुद्धिजीवी और समाजसेवी - अरपा नदी

अरपा नदी को बचाने के लिए शहर के समाजसेवी और बुद्धिजीवी एक बार फिर सामने आ रहे हैं. अरपा के संरक्षण के लिए लोगों ने प्रयास शुरू कर दिया है.

People are coming to save the Arpa river in Bilaspur
अरपा नदी की दुर्दशा
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 3:03 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 3:29 PM IST

बिलासपुर: शहर की जीवनदायिनी अरपा नदी के अस्तित्व के लिए एक बार फिर से बुद्धिजीवियों की चिंता बढ़ गई है. गर्मी में अरपा बिल्कुल ही मैदानी रूप में आ जाती है. अरपा के सूखने के कारण पूरे शहर को भीषण जलसंकट का सामना करना पड़ता है.

अरपा को बचाने आगे आए लोग

अरपा बचाओ अभियान के संयोजक सोमनाथ यादव ने ETV भारत से चर्चा करते हुए कहा कि अरपा को बचने के लिए अरपा की उद्गमस्थली अमरपुर को बचाने की जरूरत है. अरपा नदी अमरपुर गांव के ही दलदली क्षेत्र से निकलती है और बिलासपुर के मैदानी क्षेत्र में विशाल रूप ले लेती है.

People are coming to save the Arpa river in Bilaspur
अरपा नदी की दुर्दशा

सहायक जल स्त्रोतों को बचाने की जरूरत

बुद्धिजीवियों का मानना है कि उद्गमस्थली पर जलस्त्रोत का कमजोर होना अरपा के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय है. अरपा को बचाने के लिए उससे मिलने वाले छोटे-छोटे सहायक जल स्त्रोतों को भी संरक्षित करने की जरूरत है.

बिलासपुर: शहर की जीवनदायिनी अरपा नदी के अस्तित्व के लिए एक बार फिर से बुद्धिजीवियों की चिंता बढ़ गई है. गर्मी में अरपा बिल्कुल ही मैदानी रूप में आ जाती है. अरपा के सूखने के कारण पूरे शहर को भीषण जलसंकट का सामना करना पड़ता है.

अरपा को बचाने आगे आए लोग

अरपा बचाओ अभियान के संयोजक सोमनाथ यादव ने ETV भारत से चर्चा करते हुए कहा कि अरपा को बचने के लिए अरपा की उद्गमस्थली अमरपुर को बचाने की जरूरत है. अरपा नदी अमरपुर गांव के ही दलदली क्षेत्र से निकलती है और बिलासपुर के मैदानी क्षेत्र में विशाल रूप ले लेती है.

People are coming to save the Arpa river in Bilaspur
अरपा नदी की दुर्दशा

सहायक जल स्त्रोतों को बचाने की जरूरत

बुद्धिजीवियों का मानना है कि उद्गमस्थली पर जलस्त्रोत का कमजोर होना अरपा के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय है. अरपा को बचाने के लिए उससे मिलने वाले छोटे-छोटे सहायक जल स्त्रोतों को भी संरक्षित करने की जरूरत है.

Last Updated : Feb 17, 2020, 3:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.