गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले में कोरोना का कहर जारी है. इससे बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पेंड्रा नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान ने लोगों से टीकाकरण करवाने की अपील की है. उन्होंने कहा, ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 टीकाकरण के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाए जाने की जरूरत है. इसके लिए ग्रामीण जनप्रतिनिधियों को आगे आना चाहिए. उन्हें ग्रामीणों के समझाना चाहिए कि कोरोना महामारी का रक्षा कवच वैक्सीन है. इसलिए हर व्यक्ति को वैक्सीन लगवानी चाहिए.
पेंड्रा नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान ने पिछड़े वार्डों में जाकर लोगों से टीकाकरण करवाने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण जल्द समाप्त नहीं होने वाला है. ऐसे में अगर हम चाहते हैं कि स्थिति सामान्य हो, तो हमें किसी भी अफवाहों और भ्रांतियों में नहीं पड़ना चाहिए. इन्हें दरकिनार कर टीकाकरण केंद्र में जाकर टीका लगवाना चाहिए.
जशपुर में मंगलवार से तीन नए वैक्सीनेशन सेंटर, यहां 18 प्लस वालों को लगेगा टीका
कोरोना से बचने का वैक्सीन एक मात्र विकल्प
राकेश जालान ने कहा कोरोना रोधी टीके के माध्यम से ही हम खुद को, अपने परिवार को और समाज को सुरक्षित रख सकते हैं. उन्होंने कहा जिस तरह से कोरोना संक्रमण फैल रहा है, उससे बचाव के लिए वैक्सीन एक मात्र विकल्प है.
छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस से दूसरी मौत, 75 से ज्यादा मरीज चपेट में
ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीन के लेकर जागरूकता चलाने की जरूरत
जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या और लोगों की परेशानियों को देखते हुए राकेश जालान टीकाकरण के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के लोग टीका लगवाने के लिए आगे आ रहे हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण को लेकर जो भ्रांतियां और अफवाह है. उसे दूर करने की जवाबदारी जनप्रतिनिधियों की ही है. ऐसे में सभी को ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण को सफल बनाने के लिए मोटिवेशनल प्रचार अभियान चलाए जाने की जरूरत है.