गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही विधायक केके ध्रुव के बेटे की सड़क हादसे में मौत के बाद पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम दुख प्रकट करने मरवाही पहुंचे. पीसीसी अध्यक्ष दुख में शामिल होने परिजनों के बीच पहुंचे. पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीच कुर्सी की कोई जंग नहीं है.
कोरोना काल की वजह से नेताओं को हाईकमान से मिलने का मौका नहीं मिला था. अभी मिलने का मौका मिला इसलिए दोनों नेता दिल्ली गए थे. पीसीसी अध्यक्ष के मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पीसीसी अध्यक्ष किसी कुर्सी दौड़ में शामिल नहीं है. उन्होने तर्क दिया कि हाई कमान तय करता है कि कौन मुख्यमंत्री होगा. पीसीसी पालक की भूमिका में रहती है. हमारा काम सरकार के काम को जनता के बीच ले जाना है.
रायपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शक्ति प्रदर्शन पर मोहन मरकाम ने सफाई देते हुए कहा कि कार्यकर्ता उत्साह में मुख्यमंत्री का स्वागत करने वहां पहुंचे थे. उन्होंने शक्ति प्रदर्शन की बात को खारिज कर दिया. वहीं विधानसभा सत्र के दौरान टीएस सिंहदेव पर बृहस्पति सिंह के लगाए गए आरोपों पर पार्टी की ओर से सफाई दी और कहा कि यदि कोई व्यक्ति किसी काम के करने के बाद उस पर खेद व्यक्त कर लेता है तो मामला वहीं खत्म हो जाता है. बृहस्पति सिंह ने खेद व्यक्त कर मामले को खत्म किया है.