बिलासपुर: पटवारी संघ की हड़ताल पर सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है. राज्य सरकार ने पटवारी हड़ताल की वजह से एस्मा लगा दिया है. पटवारियों को जल्द काम पर आने के निर्देश दिए हैं. काम पर नहीं लौटने पर नौकरी से बाहर करने की चेतावनी दी है. हड़ताल के दौरान पटवारियों ने राज्य सरकार को सद्बुद्धि देने हनुमान चालीसा पढ़कर भजन गाया. पटवारी संघ वेतन विसंगति और प्रमोशन सहित अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.
पटवारी संघ के निर्देशों का करेंगे पालन: सरकार के एस्मा लगाने पर पटवारी संघ बिलासपुर के अध्यक्ष देव कश्यप ने बताया कि "अपनी हड़ताल तभी खत्म करेंगे, जब 8 सूत्रीय मांग पूरी हो जाएगी. हम अपने प्रांतीय नेताओं के आदेश का इंतजार कर रहे हैं, संघ जो भी आदेश देगा ,उसका पालन करेंगे. सरकार ने भले ही एस्मा लगा दिया है, लेकिन हड़ताल से वापस नहीं होंगे. चाहे नौकरी क्यों ना चली जाए. सरकार ने अबतक किसी भी प्रकार की चर्चा में नहीं बुलाया है."
"संघ के निर्णय का इंतजार है. संघ का जो निर्णय होगा, उसे हम मानेंगे. यदि सरकार एस्मा लगाकर हमें नौकरी से निकाल भी देगी तो उसके लिए सभी पटवारी तैयार हैं. राज्य सरकार हमारी 8 सूत्रीय मांगों को नहीं मानती हैं तो हम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे. नौकरी से निकालने की बात सरकार ने हमें डराने के लिए कहा है, हम डरने वाले नहीं." - नीतू श्रीवास्तव, पटवारी संघ
प्रमोशन और एरियर रोकने का आरोप: कई पटवारियों की शिकायत है कि 30-35 साल की नौकरी करने के बाद भी अभी वह पटवारी ही हैं. उनकी वेतन वृद्धि जरूर हुई है, लेकिन उन्हें आज तक प्रमोशन नहीं दिया गया है. पटवारियों ने कई बार इसके लिए पत्राचार किया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. इतने साल नौकरी करने पर यदि प्रमोशन दिया जाता, तो वह पटवारी से आरआई और आरआई से ऊपर की पोस्ट में रहते. लेकिन प्रमोशन नहीं देने की वजह से आज भी पटवारी हैं. पटवारियों ने एरियस के पैसे नहीं देने का भी आरोप लगाया है.
मांग पूरी होने तक हड़ताल जारी रखने पर अड़े: हड़ताल कर रहे पटवारियों ने उन्हें पटवारी पद से प्रमोशन कर आरआई बनाने और वेतन वृद्धि की मांग की है. इसके अलावा पटवारी की योग्यता में स्नातक लागू किया जाए, ताकि आने वाला पटवारी पढ़ा-लिखा ज्यादा होगा, तो कंप्यूटर और भुइय्या जैसे ऐप के हिसाब से काम कर सके. यदि सरकार उनकी मांग मान जाती है, तो हड़ताल तत्काल ही खत्म कर दी जाएगी. लेकिन सरकार मांग पूरा नहीं करेगी, तो पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी. भले ही सरकार एस्मा लगाकर नौकरी से निकाल दे.