ETV Bharat / state

दपुमरे से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों का परिचालन फिर हुआ प्रभावित

author img

By

Published : Sep 23, 2022, 10:18 PM IST

bilaspur latest news दपुमरे ज़ोन में रखरखाव व अन्य कामें के चलते दपुमरे से चलने वाली कुछ गाड़ियों को रद्द किया है. इस बीच यात्रियो की सुविधा के लिये कुछ यात्री ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू किया जा रहा है.

Passenger trains passing through SECR affected
यात्री ट्रेनों का परिचालन फिर हुआ प्रभावित

बिलासपुर: दपुमरे और अन्य ज़ोन में पटरी रखरखाव, आधुनिकीकरण, विधुतीकरण के चलते दपुमरे से चलने वाली कुछ गाड़ियों को रद्द किया है. साथ ही कुछ ट्रेनों को बीच में ही समाप्त किया गया है. इस बीच यात्रियो की सुविधा के लिये कुछ यात्री ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू किया गया है. bilaspur latest news

रेल रोको आंदोलन के कारण ट्रेन रद्द: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में हुए रेल रोको आंदोलन के कारण 23 सितम्बर को हावड़ा से चलने वाली 12834 हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस, 23 सितम्बर को 12870 हावड़ा सीएसएमटी एक्सप्रेस तथा 25 सितम्बर को 12869 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी. दपूमरे के नागपुर रेल मंडल के खापरी रेलवे स्टेशन के यार्ड का आधुनिकीकरण का कार्य किया जा रहा है. इसके चलते भी कुछ गाड़ियो का परिचालन प्रभावित है. 29 सितम्बर को यह कार्य किया जायेगा.

यह भी पढ़ें: बिलासपुर में एनटीपीसी और रेलवे की बड़ी लापरवाही, रेलवे इंजन पर लोगों का सफर

पैसेंजर स्पेशल को फिर से शुरू किया: 24 एवं 25 सितम्बर को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से चलने वाली 11039 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-गोंदिया एक्सप्रेस वर्धा स्टेशन में ही समाप्त होगी. 26 एवं 27 सितम्बर को गोंदिया से चलने वाली 11040 गोंदिया-छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनल एक्सप्रेस वर्धा स्टेशन में ही समाप्त होगी. दोनों गाडियां गोंदिया-वर्धा-गोंदिया के बीच चलेगी. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मण्डल से चलने वाली गोंदिया-बल्हारशाह मेमू पैसेंजर स्पेशल एवं बल्हारशाह-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल को फिर से शुरू किया गया है.

27 स्टेशनों में रहेगा स्टॉपेज: 07820 गोंदिया-बल्हारशाह मेमू पैसेंजर स्पेशल 2 अक्टूबर से, 07819 बल्हारशाह-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल 2 अक्टूम्बर से दोनों ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरु किया जा रहा है. इन ट्रेनों में मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अगले आदेशानुसार चलते रहेगा. गोंदिया-बल्हारशाह मेमू पैसेंजर स्पेशल 2 अक्टूबर से गोंदिया से रवाना होकर बल्हारशाह पहुचेगी. इस गाड़ी का 27 स्टेशनों में ठहराव की सुविधा रहेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07819 बल्हारशाह-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल 2 अक्टूम्बर से बल्हारशाह से गोंदिया पहुंचेगी. इस गाड़ी का 27 स्टेशनों में ठहराव की सुविधा रहेगी.

बिलासपुर: दपुमरे और अन्य ज़ोन में पटरी रखरखाव, आधुनिकीकरण, विधुतीकरण के चलते दपुमरे से चलने वाली कुछ गाड़ियों को रद्द किया है. साथ ही कुछ ट्रेनों को बीच में ही समाप्त किया गया है. इस बीच यात्रियो की सुविधा के लिये कुछ यात्री ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू किया गया है. bilaspur latest news

रेल रोको आंदोलन के कारण ट्रेन रद्द: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में हुए रेल रोको आंदोलन के कारण 23 सितम्बर को हावड़ा से चलने वाली 12834 हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस, 23 सितम्बर को 12870 हावड़ा सीएसएमटी एक्सप्रेस तथा 25 सितम्बर को 12869 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी. दपूमरे के नागपुर रेल मंडल के खापरी रेलवे स्टेशन के यार्ड का आधुनिकीकरण का कार्य किया जा रहा है. इसके चलते भी कुछ गाड़ियो का परिचालन प्रभावित है. 29 सितम्बर को यह कार्य किया जायेगा.

यह भी पढ़ें: बिलासपुर में एनटीपीसी और रेलवे की बड़ी लापरवाही, रेलवे इंजन पर लोगों का सफर

पैसेंजर स्पेशल को फिर से शुरू किया: 24 एवं 25 सितम्बर को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से चलने वाली 11039 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-गोंदिया एक्सप्रेस वर्धा स्टेशन में ही समाप्त होगी. 26 एवं 27 सितम्बर को गोंदिया से चलने वाली 11040 गोंदिया-छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनल एक्सप्रेस वर्धा स्टेशन में ही समाप्त होगी. दोनों गाडियां गोंदिया-वर्धा-गोंदिया के बीच चलेगी. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मण्डल से चलने वाली गोंदिया-बल्हारशाह मेमू पैसेंजर स्पेशल एवं बल्हारशाह-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल को फिर से शुरू किया गया है.

27 स्टेशनों में रहेगा स्टॉपेज: 07820 गोंदिया-बल्हारशाह मेमू पैसेंजर स्पेशल 2 अक्टूबर से, 07819 बल्हारशाह-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल 2 अक्टूम्बर से दोनों ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरु किया जा रहा है. इन ट्रेनों में मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अगले आदेशानुसार चलते रहेगा. गोंदिया-बल्हारशाह मेमू पैसेंजर स्पेशल 2 अक्टूबर से गोंदिया से रवाना होकर बल्हारशाह पहुचेगी. इस गाड़ी का 27 स्टेशनों में ठहराव की सुविधा रहेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07819 बल्हारशाह-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल 2 अक्टूम्बर से बल्हारशाह से गोंदिया पहुंचेगी. इस गाड़ी का 27 स्टेशनों में ठहराव की सुविधा रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.