ETV Bharat / state

गजराज का आतंक, 18 हाथियों का समूह पंहुचा मरवाही वन मंडल - कोरबा

एक सप्ताह में दूसरी बार 18 हाथियों का समूह कोरबा जिले के पसान वन परिक्षेत्र से मरवाही वन मंडल के पेंड्रा रेंज होते हुए आज खोडरी वन परिक्षेत्र के कारीआम गांव के नजदीक जंगल में पहुंच गया है.

बिलासपुर में हाथियों का आतंक
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 1:39 PM IST

बिलासपुर: मरवाही वन परिक्षेत्र में एक बार फिर हाथियों की दस्तक से दहशत का माहौल है. हाथियों का समूह जिले के पसान परिक्षेत्र और आस-पास के गांवों में घूम रहा है.

हाथियों के दल ने जमकर मंचाया उत्पात

एक सप्ताह में दूसरी बार 18 हाथियों का समूह कोरबा जिले के पसान वन परिक्षेत्र से मरवाही वन मंडल के पेंड्रा रेंज होते हुए आज खोडरी वन परिक्षेत्र के कारीआम गांव के नजदीक जंगल में पहुंच गया है.
जहां हाथियों के जंगल में मौजूदगी की खबर से आस-पास के गांवों में रहने वाले ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. विभाग की टीम लगातार इस 18 हाथियों के समूह पर निगरानी रख रही है.

ग्रामीणों को अलर्ट जारी
स्थानीय प्रशासन आस-पास के गावों में कोटवारों के जरिये मुनादी कराकर ग्रामीणों को जंगल न जाने की सलाह दे रहे हैं. साथ ही ग्रामीणों को जानकारी दे रहे हैं कि घर में ऐसी कोई सामग्री न रखें जो हाथियों को पसंद है.

बिलासपुर: मरवाही वन परिक्षेत्र में एक बार फिर हाथियों की दस्तक से दहशत का माहौल है. हाथियों का समूह जिले के पसान परिक्षेत्र और आस-पास के गांवों में घूम रहा है.

हाथियों के दल ने जमकर मंचाया उत्पात

एक सप्ताह में दूसरी बार 18 हाथियों का समूह कोरबा जिले के पसान वन परिक्षेत्र से मरवाही वन मंडल के पेंड्रा रेंज होते हुए आज खोडरी वन परिक्षेत्र के कारीआम गांव के नजदीक जंगल में पहुंच गया है.
जहां हाथियों के जंगल में मौजूदगी की खबर से आस-पास के गांवों में रहने वाले ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. विभाग की टीम लगातार इस 18 हाथियों के समूह पर निगरानी रख रही है.

ग्रामीणों को अलर्ट जारी
स्थानीय प्रशासन आस-पास के गावों में कोटवारों के जरिये मुनादी कराकर ग्रामीणों को जंगल न जाने की सलाह दे रहे हैं. साथ ही ग्रामीणों को जानकारी दे रहे हैं कि घर में ऐसी कोई सामग्री न रखें जो हाथियों को पसंद है.

Intro:cg_bls_01_hathi_av_CGC10013

बिलासपुर मरवाही वन मंडल में एक सप्ताह में दूसरी बार हाथियों की धमक सुनाई दी है जहां 40 हाथियों का समूह दानीकुंडी इलाके में चार दिन पहले पहुचा था और दूसरे दिन फिर वापस कोरबा जिले के पसान परिक्षेत्र पहुच गया तो वही फिर आज कोरबा के पसान रेंज से 18 हाथियों का समूह मरवाही वन मंडल के पेंड्रा परिक्षेत्र के बम्हनी गांव होते हुए आज कारीआम गांव के नजदीक जंगल मे मौजूद है।तो वन विभाग की टीम लगातार हाथियों के दल पर नजर बनाए हुए है।Body:cg_bls_01_hathi_av_CGC10013

एक सप्ताह में दूसरी बार 18 हाथियों का समूह कोरबा जिले के पसान वन परिक्षेत्र से मरवाही वन मंडल के पेंड्रा रेंज होते हुए आज खोडरी वन परिक्षेत्र के कारीआम गांव के नजदीक जंगल मे कक्ष क्रमांक 2128 में पहुच गये है।जहां हाथियों के जंगल मे मौजूदगी की खबर से आसपास के गांवों में रहने वाले ग्रामीणों में दहशत का माहौल है तो वह विभाग की टीम लगातार इस 18 हाथियों के समूह पर निगरानी कर रही है और समूह के लोग हाथियों की निगरानी करते हुए उनके साथ साथ चल रहा है ताकि हाथियों के मूमेंट पर विभाग को जानकारी मिलते रहेConclusion:cg_bls_01_hathi_av_CGC10013

साथ ही स्थानीय प्रशासन आसपास के गावो में कोटवारों के जरिये मुनादी कराकर ग्रामीणों को जंगल ना जाने की सलाह दे रहे है साथ ही ग्रामीणों से जानकारी दे रहे है कि घर मे ऐसा कोई सामग्री ना रखे जो हाथियों को पसंद है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.