ETV Bharat / state

जीपीएम में फर्जी बैंक गारण्टी से धान उठाव, जिला विपणन अधिकारी निलंबित - जिला विपणन अधिकारी निलंबित

धान खरीदी में 2022 23 में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में बड़े फर्जीवाड़े की शिकायत के बाद जांच चल रही Paddy lifting case in fake bank guarantee in GPM है. मामले में गौरेला विकासखंड के अंतर्गत आने वाली श्याम इंडस्ट्रीज , श्याम फूड प्रोडक्ट, यस राइस मिल, यश मॉडर्न प्रोडक्ट इन चार फर्म पर फर्जी बैंक गारंटी जमा कर धान उठाने का आरोप लगा है. जीपीएम प्रशासनिक टीम जांच कर रही है. जिला प्रशासन ने जिला विपणन अधिकारी लोकेश देवांगन District Marketing Officer Lokesh Dewangan suspended को फिलहाल निलंबित कर दिया है.

paddy lifting case in fake bank guarantee in gpm
जीपीएम में फर्जी बैंक गारण्टी में धान उठाव मामला
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 4:55 PM IST

Updated : Dec 31, 2022, 5:33 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ राज्य विपणन संघ से धान उठाने वाली चार राइस मिल ने अनुबंध किया था. राइस मिल के प्रोपराइटर पर फर्जी बैंक गारंटी जमा कर शासन का धान उठाव करने का आरोप लगा Paddy lifting case in fake bank guarantee in GPM है. शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर ने 5 सदस्य जांच टीम बनाकर जांच शुरू कर दी है, जिसमें अतिरिक्त कलेक्टर के साथ फूड कंट्रोलर और तीन अन्य अधिकारी शामिल हैं.

मिलों पर चल रही है चांज: गौरेला के अंजनी औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्याम इंडस्ट्रीज , श्याम फूड प्रोडक्ट, यस राइस मिल, यश मॉडर्न प्रोडक्ट के प्रोपराइटर प्रति फार्म 5-5 करोड़ के कुल ₹20 करोड़ की फर्जी बैंक गारंटी जमा करने की जांच चल रही हैं. मामले पर राइस मिल के प्रोपराइटर खुद को पाक साफ बता रहे हैं. जांचकर्ता अधिकारी फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. छत्तीसगढ़ राज्य विपणन संघ के सचिव ने जिला विपणन अधिकारी लोकेश देवांगन को निलंबित कर दिया. District Marketing Officer Lokesh Dewangan suspended है.

पेंड्रा रोड अंजनी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित चावल व्यवसायी और राइस मिलर के खिलाफ कथित तौर पर फर्जी बैंक गारंटी लगाकर धान का उठाव किया गया था. बैंक इस फर्म को साल 2021-22 में लगभग 24 करोड़ की बैंक गारंटी मंजूर की थी, जिसमें राइस मिलर गोपाल अग्रवाल जिला विपणन कार्यालय में लगभग 44 करोड़ की बैंक गारंटी जमा कर धान का उठाव किया गया था.

राइस मिलरों से जिला विपणन अधिकारी की मिलीभगत: जिला विपणन अधिकारी लोकेश देवांगन पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया गया था. शासन द्वारा कस्टम मिलिंग के लिए बैंक गारंटी को बैंक से सर्टिफाई मेल से मंगवाया जाता है. इस पूरे मामले में अधिकारी द्वारा फर्जी सील लगाकर मैनुअली जमा कर लिया गया था. इसके साथ ही पेंड्रा रोड स्टेट बैंक के एक आला अधिकारी की संलिप्तता का आरोप लगाया है. 20 करोड़ की कथित फर्जी बैंक गारंटी पर संदेश जताया गया था.

राइस मिलर और विपणन अधिकारी के मामले में महाप्रबंधक ने पूरे फर्जीवाड़े की जीपीएम जिले की कलेक्टर से रिपोर्ट मांगी है. छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित के महाप्रबंधक ने आदेश जारी किया है. महाप्रबंधक ने जिले में संचालित 4 राइस मिल की जानकारी मांगी है, जिसमें श्याम इंडस्ट्रीज अंजनी गौरेला, श्याम फूड प्रोडक्ट, यश राइस मिल अंजनी गौरेला और यश मार्डन फूड शामिल हैं. इनके संचालक गोपाल अग्रवाल है और वे अपने आपको साफ बतला रहे है.

गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ राज्य विपणन संघ से धान उठाने वाली चार राइस मिल ने अनुबंध किया था. राइस मिल के प्रोपराइटर पर फर्जी बैंक गारंटी जमा कर शासन का धान उठाव करने का आरोप लगा Paddy lifting case in fake bank guarantee in GPM है. शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर ने 5 सदस्य जांच टीम बनाकर जांच शुरू कर दी है, जिसमें अतिरिक्त कलेक्टर के साथ फूड कंट्रोलर और तीन अन्य अधिकारी शामिल हैं.

मिलों पर चल रही है चांज: गौरेला के अंजनी औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्याम इंडस्ट्रीज , श्याम फूड प्रोडक्ट, यस राइस मिल, यश मॉडर्न प्रोडक्ट के प्रोपराइटर प्रति फार्म 5-5 करोड़ के कुल ₹20 करोड़ की फर्जी बैंक गारंटी जमा करने की जांच चल रही हैं. मामले पर राइस मिल के प्रोपराइटर खुद को पाक साफ बता रहे हैं. जांचकर्ता अधिकारी फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. छत्तीसगढ़ राज्य विपणन संघ के सचिव ने जिला विपणन अधिकारी लोकेश देवांगन को निलंबित कर दिया. District Marketing Officer Lokesh Dewangan suspended है.

पेंड्रा रोड अंजनी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित चावल व्यवसायी और राइस मिलर के खिलाफ कथित तौर पर फर्जी बैंक गारंटी लगाकर धान का उठाव किया गया था. बैंक इस फर्म को साल 2021-22 में लगभग 24 करोड़ की बैंक गारंटी मंजूर की थी, जिसमें राइस मिलर गोपाल अग्रवाल जिला विपणन कार्यालय में लगभग 44 करोड़ की बैंक गारंटी जमा कर धान का उठाव किया गया था.

राइस मिलरों से जिला विपणन अधिकारी की मिलीभगत: जिला विपणन अधिकारी लोकेश देवांगन पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया गया था. शासन द्वारा कस्टम मिलिंग के लिए बैंक गारंटी को बैंक से सर्टिफाई मेल से मंगवाया जाता है. इस पूरे मामले में अधिकारी द्वारा फर्जी सील लगाकर मैनुअली जमा कर लिया गया था. इसके साथ ही पेंड्रा रोड स्टेट बैंक के एक आला अधिकारी की संलिप्तता का आरोप लगाया है. 20 करोड़ की कथित फर्जी बैंक गारंटी पर संदेश जताया गया था.

राइस मिलर और विपणन अधिकारी के मामले में महाप्रबंधक ने पूरे फर्जीवाड़े की जीपीएम जिले की कलेक्टर से रिपोर्ट मांगी है. छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित के महाप्रबंधक ने आदेश जारी किया है. महाप्रबंधक ने जिले में संचालित 4 राइस मिल की जानकारी मांगी है, जिसमें श्याम इंडस्ट्रीज अंजनी गौरेला, श्याम फूड प्रोडक्ट, यश राइस मिल अंजनी गौरेला और यश मार्डन फूड शामिल हैं. इनके संचालक गोपाल अग्रवाल है और वे अपने आपको साफ बतला रहे है.

Last Updated : Dec 31, 2022, 5:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.