बिलासपुर : पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के OSD रहे ओपी गुप्ता की पत्नी को हाईकोर्ट ने अंतरिम जमानत दी है. बालात्कार के मामले में ओपी गुप्ता न्यायिक हिरासत में हैं. मामले में गुप्ता की पत्नी कमला गुप्ता की गिरफ्तारी नहीं हुई थी.
कमला गुप्ता पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म में सह आरोपी थी. उन पर भी सभी धाराओं के तहत मामला दर्ज है. जस्टिस अरविंद चंदेल की कोर्ट ने कमला गुप्ता को बेटे के मेडिकल ग्राउंड के आधार पर 10 हफ्तों के लिए अंतरिम जमानत दी है. मामले में हाईकोर्ट 10 हफ्तों बाद जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी.