बिलासपुर: युवती को गिफ्ट मिलने का लालच दिलाकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. अज्ञात ठग ने युवती से 1 लाख 24 हजार की ठगी कर ली. बिलासपुर के प्रियदर्शिनी नगर में रहने वाली पारुल अग्रवाल ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर अपने साथ हुई ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पारुल ने बताया कि "किसी अज्ञात व्यक्ति ने शुक्रवार दोपहर 2 बजे से 4 बजे के बीच फोन किया और किसी कंपनी की तरफ से शॉपिंग गिफ्ट मिलने का झांसा दिया. जिसके बाद उसके एकाउंट से रुपये कट गए. " पुलिस अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है.
अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, 2 कथित मीडियाकर्मी भी शामिल
बिलासपुर सिविल लाइन में ऑनलाइन ठगी: युवती गिफ्ट के चक्कर में उनके झांसे में आ गई. आरोपियों ने 5000 रुपये उनके अकाउंट में डालने को कहा. युवती ने रुपये उनके खाते में फोन पे के जरिए ट्रांसफर कर दिए. रुपये डालने के बाद भी युवती को कोई गिफ्ट नहीं मिला. साथ ही खाते से 1 लाख 24 हजार रुपये कट गए. पीड़िता ने उनसे फोन पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन कोई उनका फोन नहीं लगा. जिसके बाद युवती थाने पहुंची और अपने साथ हुए धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.