बिलासपुर: पेंड्रा जिले के मरवाही इलाके में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है, 20 जून को बस से हैदराबाद से मरवाही पहुंचे परिवार का एक युवक कोरोना पॉजेटिव पाया गया है. फिलहाल स्थानीय प्रशासन ने पूरी सावधानी से पॉजेटिव मिले शख्स को 108 संजीवनी एक्सप्रेस से इलाज के लिए बिलासपुर भेज दिया है. साथ ही युवक के संपर्क में आए सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में ही रखा गया है.
कोरोना को लेकर कई जिलों से अच्छी खबर भी आ रही है. लगातार हो रही सैम्पलिंग में कोरोना पॉजिटिव की संख्या कम हुई है. वहीं कई जिलों में अब भी कोरोना का कहर थमा नहीं है. देश और प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला भी अब नहीं बचा है. मरवाही में एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एक बार फिर लोगों में दहशत का माहौल है.
पढ़ें : COVID 19 UPDATE: रविवार को छत्तीसगढ़ में मिले 46 कोरोना मरीज, एक्टिव केसों की संख्या पहुंची 615
20 जून को मरवाही पहुंचा था युवक
बता दें, मरवाही इलाके का रहने वाला युवक काफी समय से अपने परिवार समेत हैदराबाद में बिस्किट बनाने वाली कंपनी में काम कर रहा था और लॉकडाउन की वजह से वो हैदराबाद में ही फंसा हुआ था. इसके बाद सरकार की पहल पर बस से वो अपने परिवार पत्नी और दो बच्चों के साथ रायपुर पहुंचा, जहां से पिकअप वाहन से वो 20 जून को मरवाही पहुंचा. स्थानीय प्रशासन ने उसे शासकीय क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा, जहां से इस युवक समेत इसके परिवार के सभी सदस्यों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्थानीय प्रशासन ने युवक को विशेष सावधानी के साथ 108 संजीवनी एक्सप्रेस से इलाज के लिए बिलासपुर भेज दिया है.
600 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं
युवक के संपर्क में रहे परिवार के सभी सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखने की अवधि बढ़ा दी गई है. वहीं जिले से अब तक 1315 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें से 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसमें से 3 लोग पहले ही स्वास्थ होकर वापस लौट चुके हैं. एक का इलाज अब भी बिलासपुर के कोविड-19 हॉस्पिटल में जारी है. अब तक 600 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं.