ETV Bharat / state

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही: 16 लाख रुपये के गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार

पेण्ड्रा में आबकारी विभाग ने एक गांजा तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 16 लाख रुपये के गांजे के साथ एक वाहन बरामद किया गया है. इसके अलावा एक आरोपी मौके से फरार हो गया है.

Hemp seized in Pendra
गांजे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 10:10 PM IST

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही: जिले में आबकारी विभाग को एक बड़ी कामयाबी मिली है. विभाग ने मुखबिर की सूचना पर गौरेला से अमरकंटक के रास्ते मध्यप्रदेश को जोड़ने वाली मार्ग पर एक आरोपी को वाहन के साथ 2 क्विंटल गांजे के साथ पकड़ा है. हालांकि, एक आरोपी मौके से फरार हो गया है. फिलहाल आबकारी विभाग मामले में आगे की कार्रवाई में जुटा है.

जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि गांजे की एक बड़ी खेप मंगलवार को ओडिशा के रास्ते पेण्ड्रा होते हुए अमरकंटक रोड से मध्य प्रदेश की ओर निकलने वाली है, जिसके बाद तत्काल आबकारी विभाग हरकत में आया और कार्रवाई के लिए संदिग्ध वाहन की तलाश में नाकाबंदी की गई, जिसके बाद गौरेला से अमरकंटक होते हुए मध्य प्रदेश को जाने वाली सड़क पर गौरेला के तरई गांव के पास उक्त वाहन का इंतजार किया.

एक आरोपी भागने में हुआ कामयाब

मुखबिर के बताए अनुसार सामने से अमरकंटक जाने वाली मार्ग पर एक सफेद रंग की गाड़ी गौरेला की ओर से अमरकंटक जाने वाली मार्ग पर आते देखी गई, जिसे रोकने के लिए आबकारी दल ने इशारा किया, लेकिन संदिग्ध वाहन को चालक रोकने के बजाए और रफ्तार से चलाते हुए भागने लगा, जिसके बाद आबकारी टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद संदिग्ध वाहन को रोका. हालांकि मौके का फायदा उठाकर एक आरोपी वहां से भाग खड़ा हुआ जबकि दूसरा आरोपी ईश्वर प्रसाद राठौर जो तरईगांव का ही रहने वाला था उसे विभाग ने मौके से धर दबोचा.

गांजा सहित वाहन भी जब्त

वाहन की तलाशी लेने के दौरान प्लास्टिक की 8 अलग-अलग बोरियों में भरी हुई गांजा की बरामदगी की गई. सामग्री की प्राथमिक जांच करने पर गांजा होना पाया गया. जब्त गांजे की मात्रा करीब 200 किलो आंकी गई है, जिसकी कीमत करीब 16 लाख रुपये है. आरोपी को कई धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में आबकारी विभाग ने गांजा और वाहन सहित करीब 26 लाख रुपये की संपति जब्त की है. मामले में NDPS एक्ट के तहत विभाग आगे की कार्रवाई कर रहा है.

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही: जिले में आबकारी विभाग को एक बड़ी कामयाबी मिली है. विभाग ने मुखबिर की सूचना पर गौरेला से अमरकंटक के रास्ते मध्यप्रदेश को जोड़ने वाली मार्ग पर एक आरोपी को वाहन के साथ 2 क्विंटल गांजे के साथ पकड़ा है. हालांकि, एक आरोपी मौके से फरार हो गया है. फिलहाल आबकारी विभाग मामले में आगे की कार्रवाई में जुटा है.

जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि गांजे की एक बड़ी खेप मंगलवार को ओडिशा के रास्ते पेण्ड्रा होते हुए अमरकंटक रोड से मध्य प्रदेश की ओर निकलने वाली है, जिसके बाद तत्काल आबकारी विभाग हरकत में आया और कार्रवाई के लिए संदिग्ध वाहन की तलाश में नाकाबंदी की गई, जिसके बाद गौरेला से अमरकंटक होते हुए मध्य प्रदेश को जाने वाली सड़क पर गौरेला के तरई गांव के पास उक्त वाहन का इंतजार किया.

एक आरोपी भागने में हुआ कामयाब

मुखबिर के बताए अनुसार सामने से अमरकंटक जाने वाली मार्ग पर एक सफेद रंग की गाड़ी गौरेला की ओर से अमरकंटक जाने वाली मार्ग पर आते देखी गई, जिसे रोकने के लिए आबकारी दल ने इशारा किया, लेकिन संदिग्ध वाहन को चालक रोकने के बजाए और रफ्तार से चलाते हुए भागने लगा, जिसके बाद आबकारी टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद संदिग्ध वाहन को रोका. हालांकि मौके का फायदा उठाकर एक आरोपी वहां से भाग खड़ा हुआ जबकि दूसरा आरोपी ईश्वर प्रसाद राठौर जो तरईगांव का ही रहने वाला था उसे विभाग ने मौके से धर दबोचा.

गांजा सहित वाहन भी जब्त

वाहन की तलाशी लेने के दौरान प्लास्टिक की 8 अलग-अलग बोरियों में भरी हुई गांजा की बरामदगी की गई. सामग्री की प्राथमिक जांच करने पर गांजा होना पाया गया. जब्त गांजे की मात्रा करीब 200 किलो आंकी गई है, जिसकी कीमत करीब 16 लाख रुपये है. आरोपी को कई धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में आबकारी विभाग ने गांजा और वाहन सहित करीब 26 लाख रुपये की संपति जब्त की है. मामले में NDPS एक्ट के तहत विभाग आगे की कार्रवाई कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.