बिलासपुर: आदर्श थाना की संकल्पना को ध्यान में रखते हुए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बिलासागुड़ी में सम्पन्न हुआ. बिलासपुर पुलिस के अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्यक्रम सम्पन्न किया गया. पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के आदेश के अनुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप व नगर पुलिस अधीक्षक निमेष बरैया के मार्गदर्शन में जिला पुलिस ने आदर्श थाना की संकल्पना को ध्यान में रखते हुए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस आयोजन में मुख्य रूप से तोरवा थाना के सभी विवेचक व स्टाफ शामिल हुए. साथ ही सिरगिट्टी के भी कुछ स्टाफ लाभान्वित हुए. इस प्रशिक्षण में सबसे पहले पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में आदर्श थाने के कॉन्सेप्ट को बिंदुवार समझाया, जिसमें पीड़ितों के साथ पुलिस का अच्छा व्यवहार, थाने के बाह्य व आंतरिक रखरखाव और रिकार्ड्स को अपडेट रखने जैसे कई बिंदुओं के बारे में बताया.
आमंत्रित एक्सपर्ट ने पुलिसवालों को किया संबोधित
आमंत्रित एक्सपर्ट के रूप में सीजी होरा को बुलाया गया, जो कि ने केवन एक मोटिवेशनल स्पीकर हैं बल्कि साइकोलॉजी में मास्टर डिग्री रखते हुए MBA और LLB में भी दक्षता रखते हैं. सीजी होरा को टाटा ग्रुप से सर्वश्रेष्ठ उद्यमी के अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है. उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में बहुत ही प्रभावी तरीके से पुलिस थाने के आदर्श रूप को उदाहरणों के माध्यम से समझाने का प्रयास किया. उन्होंने बताया कि पुलिस को नए तकनीक से भी अपडेट रहना चाहिए.
थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने किया कार्यक्रम को संचालन
थाना प्रभारी निरीक्षक परिवेश तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन किया. इस प्रशिक्षण से निश्चित रूप से आदर्श थाने के कॉन्सेप्ट को समझकर पुलिस स्टाफ आत्मसात कर अपना कर्तव्य निर्वहन करेंगे. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के रिफ्रेशर प्रशिक्षण से स्टाफ को जानकारी देते हुए अपडेट रखा जाएगा.