बिलासपुरः कोटा के खूंटा घाट नहर के पास बस और बाइक के बीच टक्कर हो गई. बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों जख्मी युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां घायलों का इलाज जारी है.
रतनपुर पुलिस के मुताबिक अमन अपने साथी सिद्धार्थ के साथ चाचा गणेश ध्रुव को लेने खूंटा घाट गया था. तीनों एक ही बाइक से जूना लौट रहे थे. बिलासपुर से अंबिकापुर की ओर आ रही बस ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी. बाइक चला रहे अमन की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए.
पढ़ें:कटघोरा: तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, 2 घायल
दो युवकों की हालत गंभीर
पुलिस के मुताबिक बाइक सवार गणेश ध्रुव की हालत गंभीर बताई जा रही हैं. सिद्धार्थ को मामूली चोट आई है. अमन की मौके पर मौत हो गई. घायलों का रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया. जहां से इलाज के बाद बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया है.
लापरवाही बरत रहे लोग
छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के बाद सड़क हादसों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. प्रदेश के अलग-अलग कस्बों से सड़क हादसे की खबरें आ रही है. सड़कों पर लोग लापरवाही पूर्वक गाड़ियों को दौड़ा रहे हैं. इससे लोग सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं. यातायात पुलिस लोगों से नियमों का पालन करने की अपील कर रही है, लेकिन लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं.