बिलासपुर: सिविल लाइन थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 8 ग्राम ब्राउन शुगर और एक कार भी जब्त की है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने बताया कि नशे के कारोबार में लगाम कसने के लिए सभी थाना प्रभारियों को अपने थाना अंतर्गत चलने वाले नसे के व्यापार चलाने वालों की जानकारी मांगी थी.
ड्रग्स तस्करी मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक महिला आरोपी गिरफ्तार
एएसपी ने कहा कि साथ ही कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. इसी दौरान सिविल लाइन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शहर में लग्जरी कार में एक व्यक्ति ब्राउन शुगर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में है. सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस ने टीम तैयार कर आरोपी की घेराबंदी की. जिसमें चकरभाटा के रहने वाले आरोपी निखिल साहू से पुलिस में जब पूछताछ की तो उसके पास से 8 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ. जिसकी भारतीय बाजार में 20 हजार रुपए से अधिक की कीमत बताई जा रही है.
पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है. पुलिस अब यह पता कर रही है कि आरोपी के पास ब्राउन शुगर कहां से आया और वह ब्राउन शुगर किसे बेचने वाला था. इन सभी पर पुलिस जांच कर रही है.