ETV Bharat / state

फर्जीवाड़े के शिकार बुजुर्ग ने की खुदकुशी, ग्रामीणों ने शव रखकर किया चक्काजाम - oldman died in pendra

धोखाधड़ी और कर्ज पटाने के दबाव से परेशान होकर एक बुजुर्ग ने खुदकुशी कर ली, जिसके बाद ग्रामीणों ने शव रखकर चक्काजाम कर दिया.

bilaspur pendra latest news
बुजुर्ग के शव को लेकर किया चक्काजाम
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 9:07 PM IST

पेंड्रा/बिलासपुर: गांव के एक बुजुर्ग का आधार कार्ड और परिचय पत्र लेकर गांव की ही महिला ने फर्जी तरीके से लोन निकाल लिया, जिसके बाद बैंक प्रबंधक बुजुर्ग को लोन के पैसे जमा करने के लिए कहता था, जिससे परेशान होकर बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली.

बुजुर्ग ने की आत्महत्या

इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बुजुर्ग के लिए न्याय की मांग को लेकर उसके शव को मुख्यमार्ग पर रखकर चक्काजाम कर दिया. घंटेभर बाद प्रशासन ने मामले में जांच और दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर चक्काजाम खत्म कराया और ग्रामीणों को शांत कराया.

केंद्र की योजना का हवाला देकर लिए दस्तावेज
मामला पेंड्रा थानाक्षेत्र के आमाडाड गांव का है, जहां खेती किसानी का काम करने वाले आनंदराम से गांव की ही रहने वाली तुलसी बाई ने फर्जीवाड़ा किया. तुलसीबाई स्कूल में रसोइयों के साथ मितानिन का काम करती थी. तुलसी ने आनंदराम से केंद्र की जय बिहान योजना के तहत 10 रुपए सप्ताहिक जमा करने पर रुपयों का फायदा होने की बात कहते हुए उसका आधार कार्ड, राशन कार्ड और फोटो ले लिया. इसके साथ ही अनपढ़ आनंदराम से तुलसीबाई ने अंगूठा भी लगवा लिया.

30 हजार रुपए का लोन लिया
तुलसीबाई ने प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से आनंदराम के नाम पर 30 हजार रुपए का लोन ले लिया, जिसकी जानकारी आनंदराम को नहीं हो पाई. कुछ दिनों बाद फाइनेंस कंपनी के लोग रुपए की वसूली के लिए आनंदराम के घर पहुंचे. वसूली के नाम पर फाइनेंस कंपनी के लोग आनंदाराम को धमकाने लगे, जिसके बाद आनंदराम ने तुलसीबाई के घर जाकर उसे ये बात बताई. जिस पर तुलसी ने आनंदराम को आश्वासन दिया कि वह बैंक में पैसे जमा कर देगी, लेकिन तुलसीबाई गांव से फरार हो गई.

आनंदराम ने फाइनेंस कंपनी और अपने साथ हुए इस धोखाधड़ी की शिकायत पंचायत प्रतिनिधियों से की, जिस पर प्रतिनिधियों ने आश्वासन भी दिया, लेकिन वसूली अधिकारी लगातार पैसों के लिए आनंदराम पर दबाव बना रहे थे. जिसकी वजह से उसने आत्महत्या कर ली.

पेंड्रा/बिलासपुर: गांव के एक बुजुर्ग का आधार कार्ड और परिचय पत्र लेकर गांव की ही महिला ने फर्जी तरीके से लोन निकाल लिया, जिसके बाद बैंक प्रबंधक बुजुर्ग को लोन के पैसे जमा करने के लिए कहता था, जिससे परेशान होकर बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली.

बुजुर्ग ने की आत्महत्या

इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बुजुर्ग के लिए न्याय की मांग को लेकर उसके शव को मुख्यमार्ग पर रखकर चक्काजाम कर दिया. घंटेभर बाद प्रशासन ने मामले में जांच और दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर चक्काजाम खत्म कराया और ग्रामीणों को शांत कराया.

केंद्र की योजना का हवाला देकर लिए दस्तावेज
मामला पेंड्रा थानाक्षेत्र के आमाडाड गांव का है, जहां खेती किसानी का काम करने वाले आनंदराम से गांव की ही रहने वाली तुलसी बाई ने फर्जीवाड़ा किया. तुलसीबाई स्कूल में रसोइयों के साथ मितानिन का काम करती थी. तुलसी ने आनंदराम से केंद्र की जय बिहान योजना के तहत 10 रुपए सप्ताहिक जमा करने पर रुपयों का फायदा होने की बात कहते हुए उसका आधार कार्ड, राशन कार्ड और फोटो ले लिया. इसके साथ ही अनपढ़ आनंदराम से तुलसीबाई ने अंगूठा भी लगवा लिया.

30 हजार रुपए का लोन लिया
तुलसीबाई ने प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से आनंदराम के नाम पर 30 हजार रुपए का लोन ले लिया, जिसकी जानकारी आनंदराम को नहीं हो पाई. कुछ दिनों बाद फाइनेंस कंपनी के लोग रुपए की वसूली के लिए आनंदराम के घर पहुंचे. वसूली के नाम पर फाइनेंस कंपनी के लोग आनंदाराम को धमकाने लगे, जिसके बाद आनंदराम ने तुलसीबाई के घर जाकर उसे ये बात बताई. जिस पर तुलसी ने आनंदराम को आश्वासन दिया कि वह बैंक में पैसे जमा कर देगी, लेकिन तुलसीबाई गांव से फरार हो गई.

आनंदराम ने फाइनेंस कंपनी और अपने साथ हुए इस धोखाधड़ी की शिकायत पंचायत प्रतिनिधियों से की, जिस पर प्रतिनिधियों ने आश्वासन भी दिया, लेकिन वसूली अधिकारी लगातार पैसों के लिए आनंदराम पर दबाव बना रहे थे. जिसकी वजह से उसने आत्महत्या कर ली.

Intro:cg_bls_01_death_avb_CGC10013

पेंड्रा बिलासपुर

गांव की 3 महिलाओं के द्वारा फर्जीवाड़ा कर धोखे से बुजुर्ग का आधार कार्ड और परिचय पत्र हासिल कर फर्जी तरीके से लोन निकालकर हजम कर लिया गया जिसके बाद लगातार बैंक प्रबंधक के द्वारा पैसे की वसूली से परेशान बुजुर्ग ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को मुख्यमार्ग पर रखकर चक्काजाम कर दिया घंटे भर बाद प्रशासन के जांच और दोषियों पर कार्यवाही का आस्वासन के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त कर दिया।


Body:cg_bls_01_death_avb_CGC10013

मामला पेंड्रा थानाक्षेत्र के आमाडाड गांव का है जहां खेती किसानी का काम करने वाले आनंदराम से गांव की ही रहने वाली तुलसी बाई जो कि स्कूल में रसोइयों के साथ मितानिन का काम करती थी नींद बिहान योजना के तहत ₹10 सप्ताहिक जमा करने पर रुपयों का फायदा होने की बात कहते हुए उसका आधार कार्ड राशन कार्ड और फोटो ले लिया अनपढ़ आनंद राम ने उसे अंगूठे भी लगवा लिए और प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से ₹30000 लोन लेकर तुलसी बाई अपने पास रख ली जिसकी जानकारी पीड़ित आनंदराम को नहीं हो पाई कुछ दिनों बाद फाइनेंस कंपनी रुपयों की वसूली के लिए आनंद राम के घर पहुंचने लगे रुपयों की वसूली के नाम पर फाइनेंस कंपनी के लोग आनंदा राम को धमकाने लगे आनंदराम बाद में तुलसी बाई के घर पहुंचा और उसने कहा कि फाइनेंस कंपनी के लोग मेरे पर पैसा वसूल करने आते हैं तो तुलसी बाई ने कहा ठीक है तुम चिंता मत करो मैं पैसे पटा दूंगी और कुछ ही दिन में तुलसी बाई गांव से फरार हो गई आनंद राम ने फाइनेंस कंपनी और अपने साथ हुए धोखाधड़ी की शिकायत पंचायत प्रतिनिधियों से भी की जिस पर प्रतिनिधियों ने उसे आश्वासन भी दिया पर वसूली अधिकारी लगातार उपयोग के लिए दबाव बनाते रहे जिसके बाद आनंद राम ने दबाव में आकर आज सुबह अपने ही घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बिलासपुर पेंड्रा मुख्य मार्ग आरएमके के रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया जिसे खुलवाने के लिए पुलिस और प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी लगभग 1 घंटे तक इस मार्ग पर आवाजाही बंद रही ग्रामीण रूपों के लिए दबाव बनाने वाली फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी और मृतक परिवार से फर्जी हस्ताक्षर करा कर लो निकलवाने वाली महिला तुलसी बाई और उसके साथियों पर कार्रवाई के साथ पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे हालांकि पुलिस ने कार्रवाई का आज शासन के साथ मुआवजे का भी आश्वासन दिया है मृतक ग्रामीण की आर्थिक स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसे वृद्धावस्था पेंशन पंचायत की ओर से मिलता था साथ ही मृत होने के बाद उसके अंतिम संस्कार के लिए रुपए चंदा से इकट्ठे करने पड़े



Conclusion:cg_bls_01_death_avb_CGC10013

बाइट 1 शांति बाई मृतक की पत्नी
बाइट 2 श्री मान सिंह पंच ग्राम आमाढांड
बाईट अशोक वाडेगावकर एसडीओपी पेंड्रा
बाइट अविनाश कजुर नायाब तहसीलदार पेंड्रा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.