बिलासपुरः नगर में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. बिलासपुर में तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होंगे. जिले में गुरुवार से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 4 अप्रैल तक चलेगी.
प्रत्याशी गुरुवार सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक अपना नामांकन पत्र खरीद और जमा कर सकते हैं. इसे लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में विशेष सुरक्षा के इंतेजाम किए गए हैं. 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 8 अप्रैल को नामांकन वापसी होगी.
धारा 144 लागू
नामांकन प्रक्रिया को लेकर कलेक्ट्रेट के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 को प्रभावशील है. इस दौरान प्रत्याशी समेत कुल 5 लोग कलेक्ट्रेट में दाखिल हो पाएंगे. वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए 10 प्रस्तावकों की अनिवार्यता की गई है.
25 हजार रुपए होगी जमानत राशि
बता दें कि नियमानुसार सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को जमानत राशि के रूप में 25 हजार रुपये जमा करने होंगे. जबकि अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के उम्मीदवार को 12 हजार 500 रुपये जमा करेंगे.