ETV Bharat / state

तखतपुर नगर पालिका: पांच साल बाद भी शहर की समस्या जस की तस, नाराज हैं शहर के लोग

तखतपुर में पिछले कई पंचवर्षीय कार्यकाल से कुछ बुनियादी समस्या जस की तस बनी हुई है. जैसे पेयजल की समस्या, गलियों में रोड और नाली की समस्या, साफ सफाई की समस्या के साथ अतिक्रमण, कचरा डंपिंग की समस्या से लोग परेशान हैं.

तखतपुर नगर पालिका
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 11:45 PM IST

बिलासपुर: तखतपुर नगर पालिका बिलासपुर जिला मुख्यालय से करीब 30 किलेमीटर दूर मुंगेली मार्ग में स्थित है. तखतपुर को जिले में मुख्य रूप से व्यवसायिक क्षेत्र के रूप में जाना जाता है, हालांकि यहां के ज्यादातर रहवासी खेती-किसानी पर निर्भर हैं. इस बार तखतपुर नगर पालिका को अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है. पिछले दो बार से तखतपुर में अध्यक्ष का पद अनारक्षित रहा है.

तखतपुर नगर पालिका

तखतपुर में कुल 15 वार्ड है. नगर की जनसंख्या करीब 22 हजार बताई जाती है. इसमें 9 हजार पुरुष मतदाता और 8 हजार महिला मतदाताओं की संख्या बताई जाती है. तखतपुर के पास से मनियारी नदी गुजरती है, जिसे नगर की जीवनदायिनी नदी कहा जाता है. शहर में इसी नदी से पेयजल आपूर्ति की जाती है.

तखतपुर में पिछले कई पंचवर्षीय कार्यकाल से कुछ बुनियादी समस्या जस की तस बनी हुई है. जैसे पेयजल की समस्या, गलियों में रोड और नाली की समस्या, साफ सफाई की समस्या के साथ अतिक्रमण, कचरा डंपिंग की समस्या से लोग परेशान हैं. खुली नालियों के कारण मच्छर और बीमारियां फैलती रहती है. कई वार्डों में आज तक विद्युतीकरण भी नहीं हुआ है. जिसके कारण लोग परेशान हैं. शहर की वार्ड 1 में पानी की सप्लाई नहीं होने के कारण लोग बिना फिल्टर किए ही मनियारी नदी का पानी पीने को मजबूर हैं. हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि बीते कुछ वर्षों में शहर में सड़क निर्माण, आधारभूत संरचनाओं के विकास जैसे कुछ बेहतर काम भी हुए हैं, लेकिन शहर के ज्यादातर लोग अपने प्रतिनिधि से खुश नहीं हैं.

बिलासपुर: तखतपुर नगर पालिका बिलासपुर जिला मुख्यालय से करीब 30 किलेमीटर दूर मुंगेली मार्ग में स्थित है. तखतपुर को जिले में मुख्य रूप से व्यवसायिक क्षेत्र के रूप में जाना जाता है, हालांकि यहां के ज्यादातर रहवासी खेती-किसानी पर निर्भर हैं. इस बार तखतपुर नगर पालिका को अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है. पिछले दो बार से तखतपुर में अध्यक्ष का पद अनारक्षित रहा है.

तखतपुर नगर पालिका

तखतपुर में कुल 15 वार्ड है. नगर की जनसंख्या करीब 22 हजार बताई जाती है. इसमें 9 हजार पुरुष मतदाता और 8 हजार महिला मतदाताओं की संख्या बताई जाती है. तखतपुर के पास से मनियारी नदी गुजरती है, जिसे नगर की जीवनदायिनी नदी कहा जाता है. शहर में इसी नदी से पेयजल आपूर्ति की जाती है.

तखतपुर में पिछले कई पंचवर्षीय कार्यकाल से कुछ बुनियादी समस्या जस की तस बनी हुई है. जैसे पेयजल की समस्या, गलियों में रोड और नाली की समस्या, साफ सफाई की समस्या के साथ अतिक्रमण, कचरा डंपिंग की समस्या से लोग परेशान हैं. खुली नालियों के कारण मच्छर और बीमारियां फैलती रहती है. कई वार्डों में आज तक विद्युतीकरण भी नहीं हुआ है. जिसके कारण लोग परेशान हैं. शहर की वार्ड 1 में पानी की सप्लाई नहीं होने के कारण लोग बिना फिल्टर किए ही मनियारी नदी का पानी पीने को मजबूर हैं. हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि बीते कुछ वर्षों में शहर में सड़क निर्माण, आधारभूत संरचनाओं के विकास जैसे कुछ बेहतर काम भी हुए हैं, लेकिन शहर के ज्यादातर लोग अपने प्रतिनिधि से खुश नहीं हैं.

Intro:पिछली बार हमने आपको बिलासपुर जिले के धर्मनगरी के नाम से मशहूर रतनपुर नगरपालिका के बारे में अवगत कराया था । और अब बारी है जिले के दूसरे नगरपालिका क्षेत्र तखतपुर से आप रूबरू हो जाएं ।


Body:तखतपुर नगरपालिका बिलासपुर जिला मुख्यालय से 30 किमी की दूरी पर मुंगेली मार्ग में स्थित है । तखतपुर को मुख्यरूप से एक व्यवसायिक क्षेत्र के रूप में जाना जाता है और यहां के अधिकांश रहवासी खेती किसानी पर भी निर्भर हैं । इस बार तखतपुर नगरपालिका को अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है । पिछले दो बार से तखतपुर में अध्यक्ष का पद अनारक्षित रहा है । पिछली बार तखतपुर में सुरेंद्र कौर मक्कड़ पालिका अध्यक्ष के रूप में चुनीं गईं थीं । तखतपुर में कुल 15 वार्ड हैं । नगर की जनसंख्या 22 हजार के करीब बताई जाती है जिसमें पुरुष मतदाता 9 हजार और महिला मतदाता 8 हजार के करीब बताया जाता है । तखतपुर के पास से मनियारी नदी गुजरती है जो नगर की जीवनदायिनी नदी के रूप में जानी जाती है ।


Conclusion:तखतपुर में पिछले कई पंचवर्षीय कार्यकालों से कुछ बुनियादी समस्या जस की तस बनी हुई है । मसलन पेय जल की समस्या,गली कूचों में घटिया सड़क निर्माण,साफ सफाई की कमी,अतिक्रमण,कचरा डंपिंग की समस्या, खुली नालियों की समस्या,कुछ वार्डों में विद्युतीकरण ना होना जैसी बुनियादी समस्याओं के साथ तखतपुर के रहवासी आज भी परेशान हैं । वार्ड 1 में पानी की सप्लाई नहीं होने के कारण वार्ड वासी मनियारी नदी की पानी पीने को मजबूर हैं । कुछ लोगों का मानना है कि बीते कुछ वर्षों में सड़क निर्माण, आधारभूत संरचनाओं के विकास जैसे कुछ बेहतर काम भी हुए हैं । लिहाजा इस पंचवर्षीय कार्यकाल को कुछ लोग आंशिक रूप से सफल और असफल दोनों मानते हैं ।। बाईट... आम लोगों के बाईट... मोहन सिंह...स्थानीय प्रतिनिधि विशाल झा..... बिलासपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.