ETV Bharat / state

बिलासपुर: नये सेशन में नये जोश के साथ दिखे स्कूली बच्चे - takhtapur

हर साल 15 जून से खुलने वाला स्कूल इस साल ज्यादा गर्मी के कारण 24 जून से खुला है. सुबह 9 बजे से ही बच्चे स्कूल के बाहर शिक्षक के इंतजार में उत्साहित दिखे.

स्कूली बच्चे
author img

By

Published : Jun 24, 2019, 6:07 PM IST

बिलासपुर: प्रदेश में नये शिक्षा सत्र के पहले दिन तखतपुर के ग्रामीण बच्चों में खासा उत्साह दिखा. सुबह 9 बजे से ही बच्चे स्कूल के बाहर शिक्षक के इंतजार में उत्साहित दिखे. हर वर्ष 15 जून से खुलने वाला स्कूल इस साल ज्यादा गर्मी के कारण 24 जून से खुला है.

नये सेशन में नये जोश के साथ दिखे स्कूली बच्चे

शिक्षण सत्र 2019-20 की तैयारी
तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में 250 शासकीय प्राथमिक शाला, 118 शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला है. इसके अलावा 33 शासकीय हाई स्कूल है और 16 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय है. क्षेत्र में कुल 417 सरकारी स्कूल संचालित है. वहीं 71 निजी स्कूल भी क्षेत्र में संचालित हो रहे हैं. क्षेत्र में 15 संकुल संसाधन केंद्र संचालित हो रहे हैं. इसके लिए 3 सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यरत है.

उन्नयन हुए तीन विद्यालय
सत्र 2019-20 में के लिए तीन विद्यालय को उन्नयन किया गया है. करनकापा, दर्री, सिलतरा के विद्यालय उन्नयन हुए हैं. हालांकि करनकापा हाई स्कूल बंद पाया गया है. इसमें काम अभी आधा-अधूरा ही हुआ है. उप अभियंता पीके टंडन ने बताया कि इन सकूलों में लाइट का काम बाकी रह गया है जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

बिलासपुर: प्रदेश में नये शिक्षा सत्र के पहले दिन तखतपुर के ग्रामीण बच्चों में खासा उत्साह दिखा. सुबह 9 बजे से ही बच्चे स्कूल के बाहर शिक्षक के इंतजार में उत्साहित दिखे. हर वर्ष 15 जून से खुलने वाला स्कूल इस साल ज्यादा गर्मी के कारण 24 जून से खुला है.

नये सेशन में नये जोश के साथ दिखे स्कूली बच्चे

शिक्षण सत्र 2019-20 की तैयारी
तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में 250 शासकीय प्राथमिक शाला, 118 शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला है. इसके अलावा 33 शासकीय हाई स्कूल है और 16 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय है. क्षेत्र में कुल 417 सरकारी स्कूल संचालित है. वहीं 71 निजी स्कूल भी क्षेत्र में संचालित हो रहे हैं. क्षेत्र में 15 संकुल संसाधन केंद्र संचालित हो रहे हैं. इसके लिए 3 सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यरत है.

उन्नयन हुए तीन विद्यालय
सत्र 2019-20 में के लिए तीन विद्यालय को उन्नयन किया गया है. करनकापा, दर्री, सिलतरा के विद्यालय उन्नयन हुए हैं. हालांकि करनकापा हाई स्कूल बंद पाया गया है. इसमें काम अभी आधा-अधूरा ही हुआ है. उप अभियंता पीके टंडन ने बताया कि इन सकूलों में लाइट का काम बाकी रह गया है जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

Intro:तखतपुर विधान सभा क्षेत्र में शिक्षा सत्र के पहले दिन ग्रामीण बच्चों में उत्साह दिखा । शिक्षण संस्थान का आज से बच्चों की किलकारी से गूंज रहा है। ग्रामीण बच्चों में शिक्षा के प्रति उत्साह देखते ही बन रहा है। सुबह 9 बजे से ही बच्चे स्कूल के बाहर शिक्षक के इंतज़ार में उत्साहित दिखे। प्रतिवर्ष 15 जून से खुलने वाला स्कूल इस वर्ष ज्यादा गर्मी के कारण 24 जून को विद्यालय खोलने है।
Body:शिक्षण सत्र 2019-20 की तैयारी - तखतपुर विधान सभा क्षेत्र में शा प्राथमिक शाला - 250,शा पूर्व माध्यमिक शाला - 118, शा हाई स्कूल - 33, शा उ मा विद्यालय 16 है। क्षेत्र में कुल 417 सरकारी स्कूल संचालित हैं वहीं 71 निजी स्कूल क्षेत्र में संचालित है। विकास खंड क्षेत्र में 2000 शिक्षक पंचायत, 1500 नियमित शिक्षक है। तखतपुर के शिक्षण संस्थान में कुल संख्या (वर्ग एक से चौथे वर्ग की अधिकारियों कर्मचारियों संख्या) लगभग 5000 है विकास खंड क्षेत्र में 15 संकुल है जिसके लिए 3 abeo कार्यरत है। Conclusion:उन्नयन हुए विद्यालय में नहीं हुआ कार्य पूर्ण - सत्र 2019-20 में उन्नयन हुए तीन विद्यालय है करनकापा,दर्री,सिलतरा है ।जहां करनकापा हाई स्कूल बंद पाया गया कार्य अधूरा दिखाई दिया। इस विषय में उप अभियंता पी के टंडन से सम्पर्क करने पर बताया विद्युत फिटिंग होना बाकी है। कार्यदेश 5।04।2018 से 9 माह है परन्तु 24।06।2019 तक पूर्ण नहीं हुआ है।
जिस प्रकार सरकार शिक्षा एवं शिक्षा संस्थानों की गुणवत्ता पर कार्रवाई करने की दावा करते रहे है परन्तु वहीं कम संसाधनों एवं शिक्षकों कमी से तखतपुर विधान सभा क्षेत्र का शिक्षा स्तर लगातार गिरता जा रहा है।
विकास खंड शिक्षा अधिकारी - आर के अंचल का बाइट।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.