बिलासपुर: रतनपुर थाना इलाके के ओछीना पारा में मवेशी बांधने को लेकर महिला का पड़ोसी से विवाद हो गया था. विवाद के बाद 3 लोगों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी. 3 लोगों में 2 महिला भी शामिल थी. मारपीट के दौरान महिला को गंभीर चोट आई है. रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसका इलाज चल रहा है.
महिला ने मारपीट की शिकायत रतनपुर थाने में की है. रतनपुर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. ओछीनापारा निवासी सविता भारद्वाज 29 जनवरी को सविता भारद्वाज अपने घर के पास खेत में काम कर रही थी, सविता के खेत में गेहूं की फसल लगी है. गांव की ही सुकून बाई के मवेशी गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा रहे थे
पढ़ें: अरपा महोत्सव: तिपान नदी की हुई सफाई
मवेशी के कारण विवाद
सविता ने मवेशी को अपने घर के सामने बांध दिया. इस दौरान सुकून बाई, रीना बाई और पीकू मांडवा पहुंच गए. सभी महिला के साथ विवाद करने लगे. अपशब्द भी कहे. महिला ने जब उन्हें मना किया तो आरोपी महिलाओं ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. जिससे महिला के सिर गले में चोटें आई. परिजनों ने महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां उसका उपचार किया गया. रतनपुर थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई गई.