बिलासपुर: गणपति विसर्जन का दौर शुरू हो चुका है, लोग घर-घर में विराजे गणपति को नदी में विसर्जित कर रहे हैं. हालांकि इस बार कोरोना महामारी के कारण लोगों ने अपने घर में ही पूजा अर्चना की है, लेकिन विसर्जन प्रक्रिया को लेकर प्रशासनिक तैयारियों में काफी लापरवाही देखने को मिल रही है.
बता दें, इन दिनों भारी वर्षा की वजह से बिलासपुर जिले में अधिकांश नदी नाले उफान पर है, जिससे कहीं न कहीं लोगों की डूबने की खबर हर दूसरे दिन सामने आ रही है. बावजूद इसके लोग पानी के अंदर काफी दूर तक जाकर गणपति का विसर्जन कर रहे हैं. वहीं शासन-प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है.
पढ़ें : बस के किराए में बढ़ोतरी की मांंग पर सरकार ने जताई आंशिक सहमति, ऑपरेटरों के 2 महीने का टैक्स माफ
बता दें, हर वर्ष की तरह अरपा नदी के तट पर गणेश पूजा विसर्जन को लेकर तैयारी की जाती रही है. वहीं इस बार विसर्जन स्थल पर लोगों की भीड़ तो देखने को मिली लेकिन घाट पर लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा. लोग अपनी जान-जोखिम में डालकर गणेश विसर्जन को लेकर जूझते नजर आए. न तो जिला प्रशासन ने कोई तैयारी की है, न ही निगम प्रशासन ने विसर्जन स्थल के पास किसी तरह के कोई सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. सोशल डिस्टेसिंग और मास्क के उपयोग में भी भारी लापरवाही देखने को मिल रही है. इसके आलावा भक्तों में जोश और उत्साह की कमी दिखी. कोरोना के कारण विसर्जन भी बहुत धूमधाम से नहीं किया जा रहा है.