बिलासपुर : केंद्रीय अनूसूचित जनजाति विकास राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में नक्सलवाद जीता है और जनता हारी है. दंतेवाड़ा में जनता ने दबाव में वोट दिया है.
पढ़ें : मोदी सरकार की गलत नीतियों से डरे हुए हैं उद्योगपति : कवासी
सरगुजा सांसद ने सीएम भूपेश बघेल के दंतेवाड़ा में दो दिन ठहरने पर भी सवाल उठाया और कहा कि मुख्यमंत्री के पास क्या कोई और काम नहीं है, जो छोटे से उपचुनाव के लिए उन्होंने दंतेवाड़ा में दो दिन बिताए.
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के शीर्ष नेताओं की सभाएं रद्द की गईं और दूसरी ओर CM को दो दिन ठहरने दिया गया. CM भूपेश पर आरोप लगाते हुए ने कहा कि CM ने प्रशासन और पैसे का दुरुपयोग कर यह चुनाव जीता है.