ETV Bharat / state

अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला बेहद संतुलित: संविधान के जानकार - ETV भारत

अयोध्या भूमि विवाद के फैसले के बाद संविधान के जानकार नंद कश्यप ने ETV भारत से बातचीत की. नंद कश्यप ने कहा कि ये निर्णय बहुत संतुलित है.

अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला बेहद संतुलित
author img

By

Published : Nov 9, 2019, 3:22 PM IST

बिलासपुर: अयोध्या भूमि विवाद पर उच्चतम न्यायालय ने फैसला सुना दिया है. 5 जजों ने एकमत से निर्णय दिया. इसके अनुसार विवादास्पद जमीन ट्रस्ट को सौंपी जाएगी. केन्द्र सरकार ट्रस्ट को बनाएगी. मुस्लिम पक्षों को अलग से पांच एकड़ जमीन देने का आदेश दिया गया है. शिया वक्फ बोर्ड और निर्मोही अखाड़े की याचिका अदालत ने खारिज कर दी है.

अयोध्या भूमि विवाद के फैसले पर नंद कश्यप ने ETV भारत से बातचीत की

इस फैसले के बाद संविधान के जानकार नंद कश्यप ने ETV भारत से बातचीत की. नंद कश्यप ने कहा कि ये निर्णय बहुत संतुलित है. उन्होंने ये भी कहा कि इस निर्णय में तकनीकी पक्ष को ज्यादा महत्व दिया गया है, जिसमें एएसआई की रिपोर्ट और विभिन्न दावों को आधार बनाया गया है.

नंद कश्यप ने इसे संतुलित निर्णय बताया और कि निर्णय को दोनों पक्षों की दलीलों को ध्यान में रखते हुए संतुलित शब्दों में और सबकी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सुनाया गया है. उन्होंने कहा कि निर्णय का बिंदुवार अध्ययन करने से और कानून सम्मत निर्णय को देखते हुए अदालत पर भरोसा और बढ़ा है.

उन्होंने ये कहा भी कि अब इस निर्णय के आने के बाद हमें चाहिए कि अन्य जरूरी और बुनियादी मुद्दों की ओर भी हम अपना ध्यान दें और राम के आदर्श को सही मायने में जमीन पर उतारें । नंद कश्यप ने कहा कि निर्णय का बिंदुबार अध्ययन करने से और कानून सम्मत निर्णय को देखते हुए हम सबका अदालतों पर और ज्यादा यकीन बढ़ गया है.

बिलासपुर: अयोध्या भूमि विवाद पर उच्चतम न्यायालय ने फैसला सुना दिया है. 5 जजों ने एकमत से निर्णय दिया. इसके अनुसार विवादास्पद जमीन ट्रस्ट को सौंपी जाएगी. केन्द्र सरकार ट्रस्ट को बनाएगी. मुस्लिम पक्षों को अलग से पांच एकड़ जमीन देने का आदेश दिया गया है. शिया वक्फ बोर्ड और निर्मोही अखाड़े की याचिका अदालत ने खारिज कर दी है.

अयोध्या भूमि विवाद के फैसले पर नंद कश्यप ने ETV भारत से बातचीत की

इस फैसले के बाद संविधान के जानकार नंद कश्यप ने ETV भारत से बातचीत की. नंद कश्यप ने कहा कि ये निर्णय बहुत संतुलित है. उन्होंने ये भी कहा कि इस निर्णय में तकनीकी पक्ष को ज्यादा महत्व दिया गया है, जिसमें एएसआई की रिपोर्ट और विभिन्न दावों को आधार बनाया गया है.

नंद कश्यप ने इसे संतुलित निर्णय बताया और कि निर्णय को दोनों पक्षों की दलीलों को ध्यान में रखते हुए संतुलित शब्दों में और सबकी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सुनाया गया है. उन्होंने कहा कि निर्णय का बिंदुवार अध्ययन करने से और कानून सम्मत निर्णय को देखते हुए अदालत पर भरोसा और बढ़ा है.

उन्होंने ये कहा भी कि अब इस निर्णय के आने के बाद हमें चाहिए कि अन्य जरूरी और बुनियादी मुद्दों की ओर भी हम अपना ध्यान दें और राम के आदर्श को सही मायने में जमीन पर उतारें । नंद कश्यप ने कहा कि निर्णय का बिंदुबार अध्ययन करने से और कानून सम्मत निर्णय को देखते हुए हम सबका अदालतों पर और ज्यादा यकीन बढ़ गया है.

Intro:विवादित राम जन्मभूमि को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आज बहुप्रतीक्षित ऐतिहासिक निर्णय आने के बाद विद्वानों के बीच अब इस निर्णय की समीक्षा भी जारी है । संविधान के जानकार नँद कश्यप ने ईटीवी भारत से ख़ास चर्चा कर इस निर्णय को बेहद सन्तुलित और राष्ट्रीय भावना को ध्यान में रखकर दिया गया निर्णय बताया है ।Body:नँद कश्यप ने कहा कि इस निर्णय में तकनीकी पक्ष का ज्यादा महत्व दिया गया है जिसमें asi की रिपोर्ट और विभिन्न दावों को आधार बनाया गया है । नँद कश्यप ने इसे सन्तुलित निर्णय करार देते हुए कहा कि एक तरफ जहां राष्ट्रीय भावना को सर्वोपरि रखा गया है तो वहीं विवादित ढांचे को गिराने को कोर्ट ने गैरकानूनी भी करार दिया है,इस लिहाज से यह बड़ा फैसला है । Conclusion:निर्णय को दोनों पक्षों की दलीलों को ध्यान में रखते हुए सन्तुलित शब्दों में सबकी भावनाओं का ध्यान में रखते हुए सुनाया गया है । नँद कश्यप ने कहा कि अब इस निर्णय के आने के बाद हमें चाहिए कि अन्य जरूरी बुनियादी मुद्दों की ओर भी हम अपना ध्यान दें और राम के आदर्श को सही मायने में जमीन पर उतारें । नँद कश्यप ने कहा कि निर्णय का बिंदुबार अध्ययन करने से और कानून सम्मत निर्णय को देखते हुए हम सबका अदालतों पर और ज्यादा यकीन बढ़ गया है ।
वन टू वन.... नँद कश्यप...संविधानविद
विशाल झा.....बिलासपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.