बिलासपुर : हवाई सेवा की मांग को लेकर बिलासपुर में लगभग तीन महीने से शांतिपूर्ण आंदोलन जारी है. आंदोलन के समर्थन में मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद विवेक तनखा बिलासपुर पहुंचे और अपनी राय रखी.
विवेक तनखा के साथ राज्यसभा सांसद टीसी सुब्बारामी भी पहुंचे थे. शहर के राघवेंद्र राव सभा भवन के सामने धरना स्थल पर शहरवासियों के समर्थन में दोनों सांसद कई घंटे मौजूद रहे.
'हवाई सुविधा की मांग जायज'
मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद विवेक तनखा ने कहा कि, 'बिलासपुर प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा शहर है, यहां से हवाई सुविधा की मांग जायज है'. उन्होंने कहा कि, 'वे आंदोलनकारियों के साथ हैं और हर मोर्चे पर वे इस मांग को उठाते रहेंगे'.
पढ़ें :बिलासपुर: नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में उतरे लोग
मिला कई संगठनों का समर्थन
बता दें कि बिलासपुर से हवाई उड़ान की मांग को लेकर लगभग तीन महीने से शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी है, जिसे रोज अलग-अलग संगठनों का समर्थन मिल रहा है.