बिलासपुर: भीषण गर्मी से परेशान जो लोग मानसून के इंतेजार में बैठे हुए उनकी परेशानी फिलहाल खत्म होनेवाली नहीं है. मौसम विभाग ने 10 जून के बाद ही मानसून आने के संकेत दिए थे, लेकिन अब तारीख 18 जून हो गई है.
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो छत्तीसगढ़ में आगामी 18 से 19 जून तक बस्तर होते हुए मानसून पूरे प्रदेश में आएगा. इस बीच प्री-मानसून से थोड़ी बहुत राहत मिल सकती है.
पिछले 10 सालों का मानसूनी प्रवेश के आंकड़े
- साल 2009 में मानसून 27 जून को आया था और 32.7 मिमी कुल बारिश दर्ज की गई थी.
- साल 2010 में मानसून 17 जून को आया था और 94.6 मिमी कुल बारिश दर्ज की गई थी.
- साल 2011 में मानसून 17 जून को आया था और 190.0 मिमी कुल बारिश दर्ज की गई थी.
- साल 2012 में मानसून 18 जून को आया था और 259.2 मिमी कुल बारिश दर्ज की गई थी.
- साल2013 में मानसून 09 जून को आया था और 285.7 मिमी कुल बारिश दर्ज की गई थी.
- साल 2014 में मानसून 19 जून को आया था और 86.1 मिमी कुल बारिश दर्ज की गई थी.
- साल2015 में मानसून 14 जून को आया था और 268.1 मिमी कुल बारिश दर्ज की गई थी.
- साल 2016 में मानसून 17 जून को आया था और 165.2 मिमी कुल बारिश दर्ज की गई थी.
- साल 2017 में मानसून 21 जून को आया था और 167.2 मिमी कुल बारिश दर्ज की गई थी.
- साल 2018 में मानसून 26 जून को आया था और 167.4 मिमी कुल बारिश दर्ज की गई थी.
इस तरह से पुराने रिकॉर्ड को खंगालने पर यह पता चलता है कि साल 2013 में 9 जून को सबसे पहले मानसून ने प्रदेश में दस्तक दी थी और सर्वाधिक बारिश 285.7 मिमी का इसी साल रिकॉर्ड दर्ज किया गया था. वहीं साल 2009 में पिछले 10 साल में सबसे लेट मानसून 27 जून को छत्तीसगढ़ पहुंचा था और जून महीने में सबसे कम 32.7 मिमी बारिश दर्ज की गई थी