बिलासपुर: शहर के नेहरू चौक पोस्ट ऑफिस के पास से गुजर रहे एक व्यक्ति से नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपये लूट लिए. मामले की खबर जैसे ही थानों को मिली आनन-फानन में शहर से बाहर जाने वाले सभी रास्तों पर नाकेबंदी कर दी गई.
अचानक शहर में पुलिस के इस तरह सक्रिय होने से आम लोगों में भी हड़कंप मच गया. लोगों ने इसे वाहन जांच समझा और वे जांच से बचने के लिए इधर-उधर गलियों से भागते नजर आए. बाद में पता चला कि यह तो पुलिस की मॉक ड्रिल थी.
चुनाव और अन्य कामों में लगातार व्यस्त होने से पुलिस अपनी नियमित जिम्मेदारियों के प्रति बेपरवाह होती जा रही थी. इधर, लगातार शहर में लूट की घटना बढ़ रही है. बिलासपुर पुलिस ऐसी घटनाओं को लेकर कितनी चौकन्नी और सजग है यह जांचने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद्र शर्मा ने मॉक ड्रिल का आयोजन किया था.
खोदा पहाड़ निकली चुहिया
करीब 2 साल बाद पुलिस की शहर में ऐसी सक्रियता नजर आई. जैसे ही पता चला कि नेहरू चौक के पास लाखों की लूट हो गई है, वैसे ही पुलिस के साथ मीडिया भी सक्रिय हो गई. मीडिया खबर की सच्चाई तलाशने में जुटी रही, लेकिन खोदा पहाड़ निकली चुहिया के तर्ज पर सारी कवायद रिहर्सल साबित हुई.