बिलासपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. दुर्ग संभाग के कुछ छात्र राजस्थान के कोटा पढ़ाई के लिए गए थे, जिन्हें शासन की मदद से बिलासपुर ले आया गया है. छात्रों को बिलासपुर के 4 निजी स्कूलों में ठहराया गया है.
दरअसल, राजस्थान से छत्तीसगढ़ लाने के बाद सभी बच्चों को अलग-अलग मुख्यालयों में क्वॉरेंटाइन किया गया है. दुर्ग के बच्चों को शहर के निजी स्कूलों में ठहराया गया है. विधायक शैलेष पाण्डेय 29 अप्रैल यानी बुधवार को बच्चों से मिलने और हाल-चाल जानने के लिए स्कूल पहुंचे.
विधायक ने ली जानकारी
विधायक ने बच्चों से व्यवस्था को लेकर चर्चा की. वहीं स्कूल में ठहराए गए सभी बच्चों ने व्यवस्थाओं को लेकर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि वे यहां पर खुश हैं और उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही. विधायक शैलेश पाण्डेय ने इस दौरान मौजूद अधिकारियों से भी चर्चा करते हुए बच्चों की जरूरतों पर ध्यान देने के निर्देश दिए हैं. कोटा से लाए सभी बच्चों की जांच रिपोर्ट निगेटिव है. सुरक्षा के लिहाज से सभी को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन में रखा गया है.