ETV Bharat / state

VIDEO: बाल दिवस पर भी परीक्षा के टेंशन में दिखे बच्चे, विधायक जी ने की मस्ती

author img

By

Published : Nov 15, 2019, 8:02 AM IST

Updated : Nov 15, 2019, 8:10 AM IST

बाल दिवस के मौके पर बच्चे कक्षाओं में बैठे परीक्षा देते नजर आए. वहीं युवा महोत्सव के दौरान विधायक जश्न मनाते दिखे.

बाल दिवस पर बच्चे देते रहे परीक्षा

सरगुजाः 14 नवम्बर को बाल दिवस के अवसर पर सभी स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. वहीं लुण्ड्रा विकासखणड में संभागीय स्तर पर तो युवा महोत्सव का आयोजन किया गया, लेकिन स्कूलों में परीक्षा आयोजित की गई. जिस कारण बाल दिवस का रंग धूमिल होता नजर आया.

बाल दिवस पर बच्चे देते रहे परीक्षा

बता दें कि लुण्ड्रा में आयोजित युवा महोत्सव के दौरान लुण्ड्रा विधायक नाचते-गाते दिखे, वहीं स्कूली बच्चे अपनी परीक्षा में व्यस्त रहे.

पढें : सुनिए, धान खरीदी की तारीख बढ़ाए जाने को लेकर CM ने क्या दी सफाई

इस कार्यक्रम में शामिल हुए लुण्ड्रा विधायक प्रीतम राम से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, 'इस विषय पर मैं संबंधित मंत्री से बात करूंगा और हमारी कोशिश रहेगी कि आगे से इस तरह की चूक न हो.

सरगुजाः 14 नवम्बर को बाल दिवस के अवसर पर सभी स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. वहीं लुण्ड्रा विकासखणड में संभागीय स्तर पर तो युवा महोत्सव का आयोजन किया गया, लेकिन स्कूलों में परीक्षा आयोजित की गई. जिस कारण बाल दिवस का रंग धूमिल होता नजर आया.

बाल दिवस पर बच्चे देते रहे परीक्षा

बता दें कि लुण्ड्रा में आयोजित युवा महोत्सव के दौरान लुण्ड्रा विधायक नाचते-गाते दिखे, वहीं स्कूली बच्चे अपनी परीक्षा में व्यस्त रहे.

पढें : सुनिए, धान खरीदी की तारीख बढ़ाए जाने को लेकर CM ने क्या दी सफाई

इस कार्यक्रम में शामिल हुए लुण्ड्रा विधायक प्रीतम राम से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, 'इस विषय पर मैं संबंधित मंत्री से बात करूंगा और हमारी कोशिश रहेगी कि आगे से इस तरह की चूक न हो.

Intro:लुण्ड्रा :- 14 नवम्बर बाल दिवस के अवसर पर सभी स्कूलों में विभीन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। लुण्ड्रा विकासखणड में तो संभागीय स्तर पर युवा महोत्सव का आयोजन किया गया तो वही इस ऐतिहसिक मौके पर स्कूलो में परीक्षा ली गई । जिस कारण बाल दिवस का रंग धूमिल होता नज़र आया। बाल दिवस पर बच्चो के अधिकारों का हनन शासन ने किया है। लुण्ड्रा में आयोजित युवा महोत्सव के दौरान जहाँ लुण्ड्रा विधायक नाच,गानों में झुमते रहे वही स्कूलीं बच्चे अपनी परीक्षा में व्यस्त रहे।
आयोजित इस कार्यक्रम में पधारे लुण्ड्रा विधायक डाँ प्रीतम राम से इस बारे में पूछा गया तो उन्होनें कहा कि इस विषय पर मै संबधित मंत्री से बात करूँगा और हमारी कोशिश रहेगी कि आगे से इस तरह की चूक की पुनरावृत्ती न हो।

बाईट:- डाँ प्रीतम राम
विधायक लुण्ड्राBody:लुण्ड्रा :- 14 नवम्बर बाल दिवस के अवसर पर सभी स्कूलों में विभीन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। लुण्ड्रा विकासखणड में तो संभागीय स्तर पर युवा महोत्सव का आयोजन किया गया तो वही इस ऐतिहसिक मौके पर स्कूलो में परीक्षा ली गई । जिस कारण बाल दिवस का रंग धूमिल होता नज़र आया। बाल दिवस पर बच्चो के अधिकारों का हनन शासन ने किया है। लुण्ड्रा में आयोजित युवा महोत्सव के दौरान जहाँ लुण्ड्रा विधायक नाच,गानों में झुमते रहे वही स्कूलीं बच्चे अपनी परीक्षा में व्यस्त रहे।
आयोजित इस कार्यक्रम में पधारे लुण्ड्रा विधायक डाँ प्रीतम राम से इस बारे में पूछा गया तो उन्होनें कहा कि इस विषय पर मै संबधित मंत्री से बात करूँगा और हमारी कोशिश रहेगी कि आगे से इस तरह की चूक की पुनरावृत्ती न हो।

बाईट:- डाँ प्रीतम राम
विधायक लुण्ड्राConclusion:
Last Updated : Nov 15, 2019, 8:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.