बिलासपुर: गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले गोलीबारी की घटना से पूरा शहर दहल गया है. मामला उसलापुर क्षेत्र के नेचर सिटी का है. मुख्यमार्ग में स्थित सती श्री ज्वेलर्स में कुछ अज्ञात लोग ज्वेलरी के दुकान में पहुंचे और बन्दूक की नोक पर लूट की कोशिश की.
सीसीटीवी में लूटपाट के क्रम में गोली चलाने और संचालक से हाथापाई की तस्वीर साफ-साफ दिख रही है. बताया जा रहा है कि दुकान संचालक आलोक सोनी की हालत गंंभीर बनी हुई है. उन्हें कंधे और हाथ में दो गोलियां लगी है.पुलिस मौके पर पहुंच गई है और अपराधियों की सरगर्मी से तलाशी की जा रही है. गोलीकांड के बाद एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. एसपी और पुलिस की टुकड़ी मौके पर मौजूद हैं.