बिलासपुर: बिलासपुर में ग्रीटिंग कार्ड के लिए मासूम ने अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि बच्चे ने नए साल के अवसर पर अपने परिजनों से ग्रीटिंग के पैसे मांगे थे.लेकिन परिजनों ने पैसे नहीं दिए.जिससे नाराज होकर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया.पूरा मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने घटना के बाद मर्ग कायम करके जांच शुरु की है.
कहां का है मामला ? : ग्राम चिल्हाटी में रहने वाले मनमोहन केवट रोजी मजदूरी का काम करता है. वह अपने पत्नी को लेकर दूसरे राज्य कमाने गया है. वहीं मनमोहन का 11 साल का उमेश नाम का बेटा है. जो गांव में ही अपनी दादी के साथ रहता हैं. नए साल पर सभी लोग एक दूसरे को बधाई देते हैं. तो उमेश ने भी ग्रीटिंग कार्ड के जरिए अपने दोस्तों को बधाई देने का मन बनाया. उमेश ने दादी से 1 जनवरी की दोपहर ग्रीटिंग खरीदने रूपए की मांगे. इस पर दादी ने रूपये नहीं होने की बात कहकर उसे पैसे नहीं दिए.
पैसे नहीं देने पर उठाया आत्मघाती कदम : दादी के पैसे नहीं देने उमेश ने खुद को एक कमरे में बंद किया.इसके बाद दादी ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की.लेकिन दरवाजा नहीं खोला.इसके बाद पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खुलवाया.दरवाजा खुलते ही लोगों के होश उड़ गए,क्योंकि मासूम ने आत्मघाती कदम उठा लिया था. जिसका शव फंदे पर लटका था. जिसकी सूचना पचपेड़ी थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम कराया है. साथ ही परिजनों से पूछताछ कर रही है.