रतनपुर/बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के गृह और पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू मरवाही दौरे पर जाते हुए कुछ समय रतनपुर में रुके. गृह मंत्री ने सिद्ध शक्तिपीठ मां महामाया देवी की पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की सुख शांति और समृद्धि की कामना की. जिसके बाद रेस्ट हाउस में उन्होंने कार्यकर्ताओं से भेंट की.
इस दौरान नगर कांग्रेस कमेटी ने उन्हें रतनपुर के मुख्य मार्ग को गौरव पथ बनाने और खंडोबा से महामाया रतनपुर तक बाइपास बनाने के लिए ज्ञापन सौंपा. जिसपर मंत्री ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिए हैं. वहीं अधिवक्ता संघ रतनपुर ने नया तहसील कार्यालय बनाने और कोर्ट की व्यवस्था के लिए भी ज्ञापन सौंपा है. इसे भी मंत्री ने स्वीकार किया है.
बता दें कि मरवाही विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर इन दिनों मरवाही में नेताओं का तांता लगा हुआ है. मरवाही में आए दिन कांग्रेस और बीजेपी के नेता चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं में जोश फूंकने पहुंच रहे हैं
पढ़ें-मंत्री कवासी लखमा ने महामाया मंदिर में की पूजा , नियमों का किया पालन
JCC (J) अध्यक्ष अजीत जोगी के निधन के बाद मरवाही सीट खाली हो गई है. मरवाही के लिए उपचुनाव होने हैं. अजीत जोगी के निधन के बाद जोगी के गढ़ के रूप में स्थापित मरवाही सीट पर इस बार कांटे का मुकाबला हो सकता है और तीनों ही पार्टियां इस बार एड़ी-चोटी का जोर लगा सकती है.