बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल गत दिनों मरवाही दौरे पर रहे. अग्रवाल स्वास्थ्य विभाग के आयोजित महिला स्वास्थ्य सम्मेलन में शामिल हुए. सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने मरवाही में तहसील भवन बनवाने की घोषणा की. वहीं उप-कोषालय की मांग को मुख्यमंत्री से बात कर जल्द पूरा करने का आश्वासन भी दिया.
पार्षदों द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष बनाए जाने की बात पर मीडिया से चर्चा में कहा कि 'सरकार जनता के हित में फैसले ले रही है. मुख्यमंत्री ने उप-समिति गठित की थी, जिस पर समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. कैबिनेट की बैठक में इस पर निर्णय लिया जाएगा.
पढ़ें :बिलासपुर : कौशल प्रशिक्षण तो दिया, लेकिन रोजगार देना भूल गई सरकार!
जल्द होगा जिला मुख्यालय का चयन
उन्होंने कहा कि 'गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के मुख्यालय के चयन को लेकर जल्द औपचारिकता पूरी की जाएगी'. साथ ही कोरबा जिले के प्रशांत क्षेत्र को इस जिले में सम्मिलित करने की बहुप्रतीक्षित मांग पर मंत्री ने जनता की राय पर फैसला लेने की बात कही.