ETV Bharat / state

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सुपोषण योजना की शुरुआत की - सुपोषण अभियान की शुरुआत

प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने पेंड्रा विकासखंड के सकोला गांव में सुपोषण अभियान की शुरुआत की है. कार्यक्रम में 3 लाख 48 हजार रुपए के भू-अर्जन का मुआवजा चेक का भी वितरण किया गया है.

Minister Jai Singh Agarwal started nutrition-campaign
गर्म भोजन का वितरण करते मंत्री जय सिंह अग्रवाल
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 10:17 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने शुक्रवार को सुपोषण अभियान के तहत गर्म भोजन वितरण का शुभारंभ किया. राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के साथ ही जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने पेंड्रा विकासखंड के सकोला गांव में जिला खनिज न्यास निधि से मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत खून की कमी से ग्रसित महिलाओं और कुपोषित बच्चों के लिए गर्म पौष्टिक भोजन और उबला अंडे बांटे जाने के कार्यक्रम की शुरुआत की.

started nutrition-campaign
सुपोषण अभियान की शुरुआत

पढ़ें: प्रदेश में कोरोना के महाविस्फोट का खतरा, 63 हजार तक पहुंच सकती है कोरोना मरीजों की संख्या !

कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के एनीमिक महिलाओं और कुपोषित बच्चों के लिए सोमवार से लेकर शुक्रवार तक आंगनबाड़ी केन्द्रों में गर्म भोजन और अंडा वितरण की व्यवस्था की गई है. मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कार्यक्रम में 3 लाख 48 हजार रुपए के भू-अर्जन का मुआवजा चेक का भी वितरण किया.

पढ़ें: दंतेवाड़ा: नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने की पहल, जिला प्रशासन ने सरेंडर नक्सलियों को दिया मुफ्त ट्रैक्टर

कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि कुपोषण और एनिमिया को जड़ से समाप्त करने के उद्देश्य से सुपोषण अभियान का संचालन किया जा रहा है. सुपोषण अभियान के तहत खून की कमी से ग्रसित महिलाओं और कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए गर्म भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. वनांचल क्षेत्र गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को कुपोषण से निजात दिलाने के लिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप सुपोषण अभियान शुरू किया गया है.

बता दें नए जिले के निर्माण के बाद मंत्री जयसिंह को यहां का प्रभारी मंत्री नियुक्त किया गया है. समय-समय पर मंत्री जिले का दौरा करते हैं. कांग्रेस की जिले पर खास नजर है. यहां की मरवाही विधानसभा सीट पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद से खाली है.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने शुक्रवार को सुपोषण अभियान के तहत गर्म भोजन वितरण का शुभारंभ किया. राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के साथ ही जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने पेंड्रा विकासखंड के सकोला गांव में जिला खनिज न्यास निधि से मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत खून की कमी से ग्रसित महिलाओं और कुपोषित बच्चों के लिए गर्म पौष्टिक भोजन और उबला अंडे बांटे जाने के कार्यक्रम की शुरुआत की.

started nutrition-campaign
सुपोषण अभियान की शुरुआत

पढ़ें: प्रदेश में कोरोना के महाविस्फोट का खतरा, 63 हजार तक पहुंच सकती है कोरोना मरीजों की संख्या !

कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के एनीमिक महिलाओं और कुपोषित बच्चों के लिए सोमवार से लेकर शुक्रवार तक आंगनबाड़ी केन्द्रों में गर्म भोजन और अंडा वितरण की व्यवस्था की गई है. मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कार्यक्रम में 3 लाख 48 हजार रुपए के भू-अर्जन का मुआवजा चेक का भी वितरण किया.

पढ़ें: दंतेवाड़ा: नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने की पहल, जिला प्रशासन ने सरेंडर नक्सलियों को दिया मुफ्त ट्रैक्टर

कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि कुपोषण और एनिमिया को जड़ से समाप्त करने के उद्देश्य से सुपोषण अभियान का संचालन किया जा रहा है. सुपोषण अभियान के तहत खून की कमी से ग्रसित महिलाओं और कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए गर्म भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. वनांचल क्षेत्र गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को कुपोषण से निजात दिलाने के लिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप सुपोषण अभियान शुरू किया गया है.

बता दें नए जिले के निर्माण के बाद मंत्री जयसिंह को यहां का प्रभारी मंत्री नियुक्त किया गया है. समय-समय पर मंत्री जिले का दौरा करते हैं. कांग्रेस की जिले पर खास नजर है. यहां की मरवाही विधानसभा सीट पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद से खाली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.