ETV Bharat / state

क्वॉरेंटाइन सेंटर में बदइंतजामी, मजदूरों का समय पर खाना नहीं मिलने का आरोप - प्रवासी मजदूर

तखतपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत निगारबंद के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए मजदूर बदइंतजामी से परेशान हैं. मजदूरों का आरोप है कि उन्हें समय पर खाना नहीं मिल रहा है.

disorder-at-quarantine-center
क्वॉरेंटाइन सेंटर में बदइंतजामी
author img

By

Published : May 25, 2020, 12:38 PM IST

Updated : May 25, 2020, 7:48 PM IST

बिलासपुर : तखतपुर विधानसभा के निगारबंद के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए मजदूर अव्यवस्था को लेकर परेशान हैं. करीब 58 प्रवासी मजदूरों को पिछले 4-5 दिनों से यहां क्वॉरेंटाइन पर रखा गया है.

क्वॉरेंटाइन सेंटर में बदइंतजामी

क्वॉरेंटाइन सेंटर में अव्यवस्था का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें मजदूर खाना लेने से इनकार कर रहे हैं. मजदूरों का आरोप है कि उन्हें समय पर और पर्याप्त मात्रा में खाना नहीं मिल रहा है.

समय पर खाना देने का आदेश

इस मामले की सूचना मिलते ही जनप्रतिनिधि और तहसीलदार भूपेन्द्र जोशी मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने पंचायत प्रशासन को समय पर भोजन उपलब्ध कराने की समझाइश दी. उन्होंने सरपंच को सुबह जल्दी भोजन की व्यवस्था करने के लिए कहा. जिससे क्वॉरेंटाइन में रह रहे मजदूरों को परेशानी न हो. क्वॉरेंटाइन मजदूरों से भी शांति बनाए रखने की अपील की है और समय पर खाना न मिलने का आश्वासन दिया है.

लॉकडाउन के चलते बेरोजगारी की वजह से प्रवासी मजदूर अपने गृह राज्य लौट रहे हैं. जिन्हे शासन-प्रशासन के आदेश के अनुसार कोरोना संक्रमण की सुरक्षा की दृष्टि से 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन पर रखा जा रहा है. हालांकि प्रशासन इन क्वॉरेंटाइन सेंटरों में पूरी सुविधा का दावा कर रहा है, लेकिन प्रदेश के अलग-अलग जिलों से लगातार क्वॉरेंटाइन सेंटरों में बदइंतजामी की खबरें सामने आ रहीं हैं. जांजगीर-चांपा पामगढ़ के ग्राम कुटराबोड़ में भी क्वॉरेंटाइन सेंटर की अव्यवस्था को लेकर एक युवक ने वीडियो वायरल किया था.

पढ़ेंः-क्वॉरेंटाइन सेंटर अव्यवस्था होने से मजदूर नाराज, बोले- 'समय पर नहीं मिल रहा खाना'

वहीं कोरबा के गोपालपुर में स्थित केंद्रीय विद्यालय के भवन में प्रवासी मजदूरों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. जहां 304 मजदूरों को रखा गया है, जो जिले के अन्य क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए मजदूरों की संख्या से बहुत ज्यादा है. संख्या बढ़ने के कारण क्वॉरेंटाइन सेंटर में बदहाली के साथ ही यहां अव्यवस्थाएं भी हैं, जिससे मजदूर नाराज हैं.

बिलासपुर : तखतपुर विधानसभा के निगारबंद के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए मजदूर अव्यवस्था को लेकर परेशान हैं. करीब 58 प्रवासी मजदूरों को पिछले 4-5 दिनों से यहां क्वॉरेंटाइन पर रखा गया है.

क्वॉरेंटाइन सेंटर में बदइंतजामी

क्वॉरेंटाइन सेंटर में अव्यवस्था का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें मजदूर खाना लेने से इनकार कर रहे हैं. मजदूरों का आरोप है कि उन्हें समय पर और पर्याप्त मात्रा में खाना नहीं मिल रहा है.

समय पर खाना देने का आदेश

इस मामले की सूचना मिलते ही जनप्रतिनिधि और तहसीलदार भूपेन्द्र जोशी मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने पंचायत प्रशासन को समय पर भोजन उपलब्ध कराने की समझाइश दी. उन्होंने सरपंच को सुबह जल्दी भोजन की व्यवस्था करने के लिए कहा. जिससे क्वॉरेंटाइन में रह रहे मजदूरों को परेशानी न हो. क्वॉरेंटाइन मजदूरों से भी शांति बनाए रखने की अपील की है और समय पर खाना न मिलने का आश्वासन दिया है.

लॉकडाउन के चलते बेरोजगारी की वजह से प्रवासी मजदूर अपने गृह राज्य लौट रहे हैं. जिन्हे शासन-प्रशासन के आदेश के अनुसार कोरोना संक्रमण की सुरक्षा की दृष्टि से 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन पर रखा जा रहा है. हालांकि प्रशासन इन क्वॉरेंटाइन सेंटरों में पूरी सुविधा का दावा कर रहा है, लेकिन प्रदेश के अलग-अलग जिलों से लगातार क्वॉरेंटाइन सेंटरों में बदइंतजामी की खबरें सामने आ रहीं हैं. जांजगीर-चांपा पामगढ़ के ग्राम कुटराबोड़ में भी क्वॉरेंटाइन सेंटर की अव्यवस्था को लेकर एक युवक ने वीडियो वायरल किया था.

पढ़ेंः-क्वॉरेंटाइन सेंटर अव्यवस्था होने से मजदूर नाराज, बोले- 'समय पर नहीं मिल रहा खाना'

वहीं कोरबा के गोपालपुर में स्थित केंद्रीय विद्यालय के भवन में प्रवासी मजदूरों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. जहां 304 मजदूरों को रखा गया है, जो जिले के अन्य क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए मजदूरों की संख्या से बहुत ज्यादा है. संख्या बढ़ने के कारण क्वॉरेंटाइन सेंटर में बदहाली के साथ ही यहां अव्यवस्थाएं भी हैं, जिससे मजदूर नाराज हैं.

Last Updated : May 25, 2020, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.