गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले की कलेक्टर नम्रता गांधी ने कलेक्ट्रेट परिसर में अरपा महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक की. अरपा सभाकक्ष में 9 और 10 फरवरी को आयोजित होने वाले अरपा महोत्सव की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया. बैठक में कलेक्टर ने अरपा महोत्सव को जिले का प्रथम अरपा महोत्सव होने के कारण सभी से सहयोग की अपील की है.
अरपा महोत्सव में टैलेंट को मिलेगा मौका
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के प्रतिभाशाली मूलनिवासियों को अपनी प्रतिभाएं अरपा महोत्सव के माध्यम से सभी के सामने रखे जाने की अपील की. जिससे कि अरपा महोत्सव के माध्यम से जिले की एक अच्छी छवि पूरे प्रदेशभर में बनाई जा सके. बैठक में कलेक्टर नम्रता गांधी ने उपस्थित सभी लोगों से ऐसे सुझाव लिए जिससे अरपा महोत्सव में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जा सके. उन्होंने अरपा महोत्सव के लिए अरपा नदी और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की थीम पर लोगो डिजाइन कॉम्पटीशन, बच्चों की कलाकृति के संबंध में क्षेत्रीय साहित्य और कविता, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की संस्कृति, इतिहास, पर्यटन, नेचर इन चारों पर या चारों के मिश्रित रूप में 2 से 3 मिनट की मूवी मेकिंग प्रतियोगिता, क्षेत्रीय गीत, कविता, डांस पर आधारित क्षेत्रीय कला प्रतियोगिता, इसके साथ ही कबड्डी प्रतियोगिता के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के लिए हर ग्राम पंचायत स्तर पर और शहरी क्षेत्रों के लिए प्रत्येक वार्ड स्तर पर एक महिला और एक पुरुष कबड्डी टीम बनाए जाने के निर्देश दिए. जिनका की ग्राम पंचायत, विकासखंड इत्यादि स्तरों से होते हुए फाइनल राउंड के लिए चयन किया जाएगा.
पढ़ें: CM ने 'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' स्लोगन प्रतियोगिता की सूची जारी की
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अंतिम विजेता के लिए आकर्षक पुरस्कार भी उपलब्ध कराए जाएंगे. बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार, विभिन्न जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे.