बिलासपुर: विगत दिनों त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में नव-निर्वाचित ग्रामीण जनप्रतिनिधियों की बैठक रविवार को परसदा में आयोजित की गई. इसमें तखतपुर सरपंच संघ के अध्यक्ष के रूप में मुरु सरपंच आदित्य उपाध्याय, उपाध्यक्ष के लिए बेलपान सरपंच सुनीता गरीबा यादव और सचिव के रूप में चितावर सरपंच सुखदेव सिंगरौल निर्विरोध निर्वाचित हुए.
बैठक में नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने प्रदेश सचिव आशीष सिंह का सम्मान किया. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव आशीष सिंह ने कहा कि सरपंच ग्रामीण विकास की कड़ी की सबसे प्रमुख इकाई है. इस बार प्रदेश में छत्तीसगढ़ियों का राज आया है. भूपेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए हमेशा से प्रतिबद्ध रहे है.
पांच साल का कार्य योजना तैयार करें
आशीष सिंह ने कहा कि प्रत्येक सरपंच अपनी पांच साल की कार्य योजना बनाकर हमे दें. हम उक्त कार्य योजना को मूर्तरूप देने हर संभव प्रयास करेंगे. इसी तरह प्रत्येक सरपंच प्राथमिकता के आधार पर एक-एक कार्य तत्काल दे दें, जिसे तत्काल स्वीकृत कराया जाएगा. सिंह ने जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि फंड के अभाव में कोई भी जरूरी कार्य बाधित नहीं होगा. अभी जिला खनिज न्यास मद से 7 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं.
शौचालय निर्माण का आश्वासन मिला
गांव में कोई बालिका विद्यालय शौचालय विहीन हो तो जानकारी दें, हम प्राथमिकता के आधार पर वहां शौचालय निर्माण कराएंगे. सिंह ने बताया कि इस बजट में तखतपुर विधानसभा के लिए छह सड़क को स्वीकृति मिली है, जिसमें केकडार से कोड़ापुरी, बहतराई से दबेना, बहतराई से संबलपुरी, पकरिया से ढंनढंन पहुंच मार्ग सड़क निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. सभी सरपंचों को हितग्राही मूलक कार्य को प्राथमिकता से करने और आवास, राशन, पेंशन जैसे जरूरी और आवश्यकता वाले कार्यों के त्वरीत निराकरण करने की बात कही.